शाहजहांपुर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जुलूस को लेकर विभाग अलर्ट।
शाहजहांपुर में लाट साहब के जुलूस को सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की तैयारियां जोरों पर हैं। डीएम और एसपी लगातार बैठकें कर रहे हैं और रूट का निरीक्षण कर रहे हैं।विद्युत विभाग ने जुलूस मार्ग पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की है।
मार्ग पर स्थित 250 से अधिक स्टील के पोल के निचले हिस्से पर पॉलिथीन लगाई जा रही है। साथ ही 15 खुले ट्रांसफॉर्मर को बैरिकेडिंग कर कवर किया जा रहा है। गलियों और सड़कों पर ढीले बिजली के तारों की मरम्मत का काम भी चल रहा है।

पोल पर पन्नी चढ़ाते बिजली कर्मचारी।
नगर निगम की टीम सफाई कार्य करा रही है। सड़कों पर मौजूद गड्ढों को भर दिया गया है। अधीक्षण अभियंता जेपी वर्मा के अनुसार, डीएम के साथ सभी जुलूस मार्गों का निरीक्षण किया जा चुका है। विद्युत विभाग की टीमें लगातार काम कर रही हैं।
प्रशासन ने सभी विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी हैं। हर विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जुलूस के दौरान किसी भी तरह की दुर्घटना न हो, इसके लिए सभी आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं।