The superintending engineer said that foil is being put on 250 poles | अधीक्षण अभियंता बोले-250 पोल पर लगाई जा रही है पन्नी: अनोखे जुलूस को लेकर विभाग अलर्ट, ट्रांसफार्मर की होगी बैरिकेडिंग – Shahjahanpur News

Actionpunjab
1 Min Read


शाहजहांपुर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जुलूस को लेकर विभाग अलर्ट। - Dainik Bhaskar

जुलूस को लेकर विभाग अलर्ट।

शाहजहांपुर में लाट साहब के जुलूस को सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की तैयारियां जोरों पर हैं। डीएम और एसपी लगातार बैठकें कर रहे हैं और रूट का निरीक्षण कर रहे हैं।विद्युत विभाग ने जुलूस मार्ग पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की है।

मार्ग पर स्थित 250 से अधिक स्टील के पोल के निचले हिस्से पर पॉलिथीन लगाई जा रही है। साथ ही 15 खुले ट्रांसफॉर्मर को बैरिकेडिंग कर कवर किया जा रहा है। गलियों और सड़कों पर ढीले बिजली के तारों की मरम्मत का काम भी चल रहा है।

पोल पर पन्नी चढ़ाते बिजली कर्मचारी।

पोल पर पन्नी चढ़ाते बिजली कर्मचारी।

नगर निगम की टीम सफाई कार्य करा रही है। सड़कों पर मौजूद गड्ढों को भर दिया गया है। अधीक्षण अभियंता जेपी वर्मा के अनुसार, डीएम के साथ सभी जुलूस मार्गों का निरीक्षण किया जा चुका है। विद्युत विभाग की टीमें लगातार काम कर रही हैं।

प्रशासन ने सभी विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी हैं। हर विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जुलूस के दौरान किसी भी तरह की दुर्घटना न हो, इसके लिए सभी आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *