Fake Ghee factory caught in Udaipur’s Rico area | उदयपुर में सरस-अमूल का लेबल लगा नकली घी पकड़ा: सोयाबीन, डालडा और फ्लेवर से बना 1500KG जब्त किया; बेसमेंट में भट्टियों पर बनाते थे – Udaipur News

Actionpunjab
4 Min Read


उदयपुर में पकड़ा नकली घी को लेकर गिनती करते हुए

उदयपुर पुलिस और पुलिस की जिला स्पेशल टीम (DST) ने आज सुबह उदयपुर शहर से करीब 11 किलोमीटर दूर उमरड़ा रोड पर कलड़वास रीको एरिया में नकली घी बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा। टीम वहां पहुंची तो देखा गया कि वहां पर कई नामी ब्रांड कंपनियों के नाम से नकली घी

.

मौके पर फूड सेफ्टी अधिकारी अशोक गुप्ता ने बताया कि मालिक लोकेश जैन यहां पर कुछ मात्रा में असली घी लेता था और बाद में इसमें सोयाबीन, डालडा और एसेंस मिलाकर डिब्बे में पैक करते थे।

उन्होंने बताया कि ​हिरणमगरी पुलिस के साथ हम यहां मौके पर पहुंचे। यहां पर कार्रवाई में 1500 किलो घी बरामद किया। इसमें नोवा और सरस ब्रांड की 15-15 और 1-1 किलोग्राम की तो कृष्णा और अमूल की 15-15 किलो की पैकिंग की जा रही थी।

नकली घी बनने के बाद इनमें भरते थे और इनके आगे ब्रांड के नकली लेबल लगाए गए

नकली घी बनने के बाद इनमें भरते थे और इनके आगे ब्रांड के नकली लेबल लगाए गए

सरस-अमूल के नकली घी बना रहे थे

जानकारी के अनुसार, यहां पर 1 किलोग्राम और 15 किलोग्राम के टीन नामी ब्रांड्स नोवा, सरस, कृष्णा और अमूल के लेबल लगाकर पैक किए जा रहे थे। डिप्टी छगन पुरोहित ने बताया कि फैक्ट्री का मालिक सलूंबर निवासी लोकेश जैन है और मौके से यहां काम कर रहे दो जनों को डिटेन किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि यहां लंबे समय से नकली घी बनाया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि डीएसटी टीम प्रभारी श्याम सिंह रत्नू को एक दिन पहले सूचना मिली थी कि इस जगह पर नकली घी बनाया जा रहा है। पुलिस ने इस पर यहां ​पड़ताल शुरू की तो सामने आया कि त्यौहारी सीजन के चलते यहां पर बड़ी मात्रा में नकली घी बनाया जा रहा था।

बेसमेंट में ही भटटियां लगा रखी जहां पर नकली घी बनाते है

बेसमेंट में ही भटटियां लगा रखी जहां पर नकली घी बनाते है

भट्टियों पर बना रहे थे

पुलिस, डीएसटी और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग फूड सेफ्टी के कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में फैक्ट्री के प्रथम तल से लेकर बेसमेंट में कार्रवाई की। संचालक ने प्रथम तल पर खाली टीन का गोदाम बना रखा था और बेसमेंट में नकली घी बनाया जाता है। बेसमेंट में कुछ मशीनें और भट्टियां भी लगा रखी थी जहां पर नकली घी बनाया जाता था।

ऊपर के गोदाम से खाली कर खाली टिन शेड नीचे ले जाते हुए

ऊपर के गोदाम से खाली कर खाली टिन शेड नीचे ले जाते हुए

आला अधिकारियों ने सरस डेयरी की टीम को भी यहां बुलाया और उनसे घी की पैकेजिंग की जांच कराई तो उन्होंने साफ कह दिया कि यह घी सरस डेयरी का नहीं है। इसी प्रकार टीम ने नोवा और कृष्णा घी कंपनियों के प्रतिनिधियों को भी यहां के फोटो खींचकर भेजे जिस पर उन्होंने भी यह बैच नंबर अपना नहीं होना बताया।

नीचे बेसमेंट में मौका पर्चा बनाती टीम

नीचे बेसमेंट में मौका पर्चा बनाती टीम

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *