उदयपुर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रकरणों को सुनते जज
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें 4 लाख 98 हजार 942 प्रकरण निस्तारित किए गए और 26 करोड़ से अधिक के अवार्ड पारित किए।
.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश गुप्ता के निर्देशन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 4,98,942 प्रकरणों का निस्तारण करते हुए लगभग 26 करोड़ से अधिक के अवार्ड पारित किये गए।
अदालत में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिशाषी अभियंता राजस्व अधिकारी एवं जिला मुख्यालय अजमेर डिस्कॉम के समस्त सहायक अभियंता एवं सहायक राजस्व अधिकारी देबारी, गिर्वा, मादड़ी, अशोक नगर, सेक्टर न. 4, अम्बामाता, सवीना, पावर हाउस प्रथम एवं पावर हाउस द्वितीय, बडगांव, कुराबड, मधुवन, एवं विद्युत विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
प्रकरणों को जाने एक नजर में
- एन.आई.एक्ट न्यायालयों में 1445 प्रकरण निस्तारित किए। पक्षकारों को करीब 16 करोड़ से अधिक के अवार्ड पारित किए
- पारिवारिक न्यायालयों के कुल 750 प्रकरणों का निस्तारण किया गया
- मोटर वाहन दुघर्टना अधिकरण के 114 प्रकरण निस्तारित किए गए। पक्षकारों को लगभग 6 करोड़ 39 लाख के अवार्ड पारित किए गए