Jammu Kashmir Kathua Civilians Missing Case Update | Kathua News | जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 3 लापता लोगों के शव मिले: आतंकवादियों पर हत्या का शक; भाजपा ने विधानसभा में मुद्दा उठाया था

Actionpunjab
3 Min Read


जम्मू2 घंटे पहलेलेखक: रऊफ डार

  • कॉपी लिंक
करीब 60 घंटे की मशक्कत के बाद लोहाई मल्हार इलाके में पहाड़ी नाले के पास तीनों के शव बरामद हुए। - Dainik Bhaskar

करीब 60 घंटे की मशक्कत के बाद लोहाई मल्हार इलाके में पहाड़ी नाले के पास तीनों के शव बरामद हुए।

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में तीन लापता लोगों के शव बिलिवार की ऊपरी पहाड़ियों पर मिले। इनमें एक बच्चा भी शामिल है। सभी तीन दिन पहले आतंकवाद प्रभावित इलाके से लापता हुए थे। इनकी पहचान जोगेश सिंह (35 साल), दर्शन सिंह (40 साल) और वरुण सिंह (14 साल) के रूप में हुई है।

रिपोर्ट के मुताबिक तीनों 6 मार्च की रात करीब 8:30 बजे एक शादी में शामिल होने के लिए निकले थे। इसके बाद से ही गायब थे। इनमें से एक ने दो दिन पहले अपने परिवार से संपर्क किया था। उसने बताया था कि वे शादी से वापस आते समय जंगल में रास्ता भटक गए हैं।

ड्रोन से ली गई तस्वीर में दो शव नजर आ रहे हैं।

ड्रोन से ली गई तस्वीर में दो शव नजर आ रहे हैं।

तलाश के लिए ड्रोन लगाए गए

लापता लोगों का पता लगाने के लिए सेना और पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाया। ऊपरी इलाकों में तलाश के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। करीब 60 घंटे की मशक्कत के बाद लोहाई मल्हार इलाके में पहाड़ी नाले के पास तीनों के शव बरामद हुए।

सूत्रों के मुताबिक इस इलाके में आतंकवादी की मौजूदगी रहती है। पिछले दो सालों में यहां कई आतंकी हमले हुए हैं। पिछले महीने भी इस इलाके में दो लोगों के शव पाए गए थे। भाजपा विधायक सतीश शर्मा ने शुक्रवार को विधानसभा में यह मुद्दा उठाते हुए सरकार से जवाब मांगा था।

—————————————

आतंकी घटना से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

कश्मीर हमले का चश्मदीद बोला- दो आतंकी शॉल ओढ़कर आए, मेस में खाना खा रहे मजदूरों को मारा

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में 20 अक्टूबर को हुए आतंकी हमले के चश्मदीद ने बताया कि 2 आतंकी शॉल ओढ़कर आए थे। उन्होंने हथियार छिपा रखे थे। मेस में मजदूर खाना खा रहे थे, तभी आतंकी वहां पहुंचे और उन्होंने मजदूरों पर फायरिंग की। आतंकियों ने मेस के अलावा 2 और जगहों पर फायरिंग की। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *