वरुण शर्मा | मुजफ्फरनगर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

होली और जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट।
मुज़फ्फरनगर में होली और जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इसी के तहत पुलिस ने शहर के संवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च निकालकर सुरक्षा का जायजा लिया और लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
पुलिस ने निकाला पैदल मार्च
शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस ने पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। एसपी सिटी सत्यनारायण के नेतृत्व में पुलिस बल ने मुस्लिम बहुल्य क्षेत्रों जैसे खालापार और लद्धावाला में गश्त की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और शांति पूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने और जुमे की नमाज अदा करने की अपील की।
संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष नजर
मुज़फ्फरनगर में कुछ क्षेत्र संवेदनशील माने जाते हैं, जहां प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। थाना खालापार, नगर कोतवाली और सिविल लाइन क्षेत्र में पुलिस बल ने मार्च किया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है।
1210 स्थानों पर होली धन
होली पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जिले में कुल 1210 स्थानों पर होली दहन का आयोजन होगा। इन सभी स्थानों पर पुलिस तैनात रहेगी ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
शांति बनाए रखने की अपील
पुलिस प्रशासन लगातार स्थानीय नागरिकों से संवाद कर रहा है और उनसे आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील कर रहा है। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी समस्या की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें।