आजमगढ़ में बिना टेंडर के ही अल्पसंख्यक बहुल इलाके में लगी बड़ी संख्या में लाइटें।
आजमगढ़ जिले के नगर पालिका में लाखों रुपए की लाइटें बिना टेंडर के लगवाए जाने का मामला सामने आया है। यह आरोप नगर पालिका के अध्यक्ष सरफराज आलम पर लगा है। नगर पालिका के अध्यक्ष सरफराज आलम पर आरोप है कि नियम कानून को तक पर रखकर अपने चहेतों को लाइट लगवाने
.
जिले में बिना टेंडर के लगाई गई यह लाइटे चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि इस बारे में नगर पालिका के अध्यक्ष मंसूर आलम ने पल्ला झाड़ने हुए कहा कि बिना टेंडर के कौन ठेकेदार लाइट लगाएगा उन्होंने इस पूरे मामले को बेबुनियाद बताया है।
भाजपा नेता बोले दोषियों पर हो करवाई
इस बारे में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हरवंश मिश्रा का कहना है कि जिस तरह से जिले में विकास के नाम पर नियम कानून को तक पर रखकर यह बिजली की लाइट लगवाई गई है। ऐसे में इस पूरे मामले की जांच कर कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
नगर पालिका के EO बोले नहीं हुआ टेंडर
इस बारे में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि लाइट का टेंडर हुआ ही नहीं। यदि किसी व्यक्ति ने निजी तौर पर लगाया है तो इस मामले की जानकारी नहीं। वही नगर पालिका के अधिकारी का कहना है कि बिना टेंडर के जो भी लाइट लगी है इनका भुगतान नहीं किया जा सकता है। अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिले के कुछ चुनिंदा इलाकों में जिस तरह से लाइट लगाई गई है उससे साफ जाहिर होता है कि इसमें किस तरह का खेल किया गया है।