सीसीटीवी फुटेज में बाइक ले जाता चोर।
फतेहाबाद जिले के टोहाना के गांव अमानी में बाइक चोरी की एक नई वारदात सामने आई है। बस स्टैंड पर टायर पंचर की दुकान चलाने वाले जगसीर की बाइक चोरी हो गई। घटना 9 मार्च की सुबह की है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी ख
.
रजिस्ट्रेशन कॉपी भी रखी हुई थी
जानकारी के अनुसार जगसीर ने बताया कि वह सुबह 10:30 बजे अपनी बाइक दुकान के सामने खड़ी करके गांव के गुरुद्वारे गया था। जब वह 11:00 बजे लौटा तो बाइक गायब थी। बाइक में रजिस्ट्रेशन कॉपी भी रखी हुई थी। बस स्टैंड के CCTV कैमरे में दो संदिग्ध कैद हुए हैं। फुटेज में दिख रहा है कि दोनों एक बाइक पर आए थे। चोरी के बाद वे अलग-अलग बाइक पर जाते हुए नजर आए। जगसीर ने CCTV की फोटो पुलिस को सौंप दी है।
केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित ने बताया कि चोरी हुई बाइक की कीमत 38 हजार रुपए थी, सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 303(2) के तहत केस दर्ज किया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।टोहाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। अब चोर शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों को भी अपना निशाना बना रहे हैं।