Kaithal| Fraud | name of sending abroad| accused arrested| on remand | कैथल में विदेश भेजने के नाम पर ठगी, आरोपी पकड़ा: ऑस्ट्रेलिया-कनाडा भेजने के नाम पर लिए रुपए, न विदेश भेजा न राशि वापस दी – Kaithal News

Actionpunjab
3 Min Read



कैथल पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए ठगी करने के मामले में आरोपी जिला जींद के गांव बिघाना हाल पिहोवा निवासी सुभाष शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव चौशाला निवासी संदीप कुमार की शिकायत अनुसार उसका रिश्तेदार चांदपुर ज

.

16 लाख में हुई बात

उसने अरड़ाना करनाल निवासी एजेंट गौरव से बात की थी। कलायत में आस्ट्रेलिया भेजने को लेकर 16 लाख रुपए में बात हुई थी। 29 अप्रैल को गौरव ने चार लाख रुपए ले लिए थे और पांच लाख रुपए सुभाष शर्मा के पास रखवा दिए थे। गौरव ने गुरमीत को आस्ट्रेलिया नहीं भेजा तो सुभाष के पास पैसे वापस लेने के लिए भेजा था। वह सुभाष के पास गया तो उसने कहा कि दूसरे एजेंट से उन्हें आस्ट्रेलिया भिजवा देगा। इसके बाद सुभाष ने उनकी बात पंजाब निवासी सिद्धू से करवाई थी।

जल्द भेजने का दिया आश्वासन

उसने छह मई को उसके दोस्त मटौर निवासी रविश कुमार के पांच लाख रुपए, कुरुक्षेत्र निवासी सक्षम के पांच लाख रुपए आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर सुभाष को दिए थे। दूसरी ओर कनाडा भेजने के नाम पर बालू निवासी आशीष के दस लाख रुपए दे दिए थे। 25 जून को सुभाष ने रविश और सक्षम की ऑस्ट्रेलिया की टिकट भेज दी थी। उसने अपने भाई मंदीप और पत्नी अंजू को कनाडा भेजने के नाम पर 15 लाख रुपए सुभाष को दे दिए थे। रविश और सक्षम को दिल्ली से मुंबई भेज दिया था और कहा कि जल्द ही दोनों को आस्ट्रेलिया भेज दिया जाएगा।

रुपए देने से किया मना

आशीष को कनाडा न भेजकर थाईलैंड भेज दिया था। कुछ दिनों के बाद उसे वापस भारत बुला लिया। आरोपी सुभाष उससे अलग-अलग तारीख में करीब 87 लाख रुपए ले चुका था। इसमें से 35 लाख रुपए वापस कर दिए थे और 53 लाख रुपए वापस देने से मना कर दिया। आरोपी सुभाष शर्मा किसी अन्य मामले में जेल में बंद था। उसकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए थे। आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर व्यापक पूछताछ के लिए न्यायालय से 4 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *