Hoshiarpur DEO suspended, 5 PCS and three IAS transferred, Cabinet meeting tomorrow at CM residence in Chandigarh | पंजाब सरकार का एक्शन: होशियारपुर DEO सस्पेंड, 5 PCS और तीन आईएएस ट्रांसफर, चंडीगढ़ में सीएम आवास पर कैबिनेट मीटिंग कल – Punjab News

Actionpunjab
1 Min Read


पंजाब सरकार एक्शन मोड में है। एक तरफ जहां आज (12 मार्च) को होशियारपुर के जिला शिक्षा अधिकारी हरजिंदर सिंह को सस्पेंड किया है। वहीं, आठ अधिकारियों की ट्रांसफर की गई है। इनमें पांच PCS और तीन IAS शामिल है। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। वह

.

जानकारी के मुताबिक होशियारपुर जिले को नाबॉर्ड अधीन 16 दिसंबर 2024 को जारी हुई राशि सेकेंडरी स्कूलों को समय से न जारी करने व डयूटी के प्रति कोताही करने के आरोप में डीईटो को सरकारी सेवा मुअतल किया गया है। सस्पेंशन के दौरान वह डायरेक्टर दफ़तर में अटैच रहेंगे।

डीईओ को सस्पेंड करने के आदेश की कॉपी।

डीईओ को सस्पेंड करने के आदेश की कॉपी।

ट्रांसफर ऑर्डर

ट्रांसफर ऑर्डर

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *