Rajasthan Royals players reached SMS Stadium | SMS स्टेडियम पहुंचे राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी: देर रात तक जमकर की प्रैक्टिस, वैभव सूर्यवंशी ने खेले बड़े शॉट्स – Jaipur News

Actionpunjab
4 Min Read


इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम जयपुर पहुंच चुकी है। बुधवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाड़ियों ने इस सीजन के पहले प्रैक्टिस सेशन की शुरुआत की। जिसमें यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, र

.

बोलिंग प्रैक्टिस के दौरान राजस्थान के बोलर्स ने वैभव सूर्यवंशी का सामना किया।

बोलिंग प्रैक्टिस के दौरान राजस्थान के बोलर्स ने वैभव सूर्यवंशी का सामना किया।

प्रेक्टिस से सेशन के दौरान यशस्वी जहां टीम मैनेजमेंट के साथ रणनीति बनाते हुए नजर आए। उसके साथ ही रियान पराग फील्डिंग और टीम के सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान बड़े शॉट मारते हुए नजर आए।

हालांकि फिलहाल राजस्थान रॉयल्स के सभी खिलाड़ी जयपुर नहीं पहुंचे हैं। टीम मैनेजमेंट के अनुसार 14 मार्च से पहले टीम के सभी खिलाड़ी जयपुर पहुंच इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले की तैयारी में जुट जाएंगे। इस दौरान टीम के खिलाड़ी ने सिर्फ मैदान में प्रैक्टिस करेंगे बल्कि जयपुर और राजस्थान की संस्कृति को करीब से भी समझेंगे।

नेट प्रैक्टिस के दौरान रियान ने बैटिंग के साथ फील्डिंग प्रैक्टिस की।

नेट प्रैक्टिस के दौरान रियान ने बैटिंग के साथ फील्डिंग प्रैक्टिस की।

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स टीम मैनेजमेंट ने इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन से पहले 40.7 करोड़ रुपए खर्च कर 14 नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। जिसके बाद राजस्थान टीम में कुल 20 खिलाड़ी शामिल हो चुके हैं। इनमें 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान ने 1.10 करोड़ की कीमत में खरीदा है। जो जयपुर पहुंच प्रैक्टिस शुरू कर चुके है।

शिमरोन हेटमायर ने बुधवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।

शिमरोन हेटमायर ने बुधवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।

  • तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को 12.50 करोड़ में खरीदा

बता दें कि इस बार के ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को 12.50 करोड़, श्रीलंका के लेगस्पिनर वनिंदू हसरंगा 5.25 करोड़, तुषार देशपांडे को 6.50 करोड़, नितीश राणा को 4.20 करोड़ रुपए में खरीद लिया है।

इसके अलावा श्रीलंका के स्पिनर महीश तीक्षणा को 4.40 करोड़, अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी को 2 करोड़ में खरीदा गया है।आरआर ने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को 1.50 करोड़, भारतीय तेज गेंदबाज आकाश मधवाल को 1.20 करोड़, बैट्समैन शुभम दूबे को 80 लाख में खरीदा है।

इसके साथ ऑलराउंडर युद्धवीर सिंह चरक को 35 लाख, स्पिनर कुमार कार्तिकेय, कोटा के कुणाल राठौड़ और अशोक शर्मा को 30-30 लाख रुपए में खरीदा।

  • अपने दूसरे खिताब का इंतजार कर रही राजस्थान

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम की शुरुआत बड़ी ही धमाकेदार रही थी। तब शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल का पहला ही सीजन जीत लिया था। लेकिन, साल 2008 में खिताबी जीत हासिल करने के बाद टीम दोबारा चैंपियन नहीं बन पाई है। पिछले 16 साल में सिर्फ एक ही बार राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल के फाइनल तक पहुंची।

पिछले सीजन आईपीएल-2024 में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद ही शानदार रही थी। टीम के सभी खिलाड़ी शानदार परफॉर्मेंस दे रहे थे। एलिमिनेटर जीतने के बाद राजस्थान रॉयल्स को क्वालिफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद ने शिकस्त दी थी। जिससे टीम का फिर से आईपीएल खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका।

वहीं, इससे पहले राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने जोस बटलर, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, अवेश खान, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, नंद्रे बर्गर, तनुष कोटियन, केशव महाराज, प्रसिद्ध कृष्णा, एडम ज़म्पा समेत 16 खिलाड़ियों को रिलीज किया था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *