पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है।
बीकानेर के करमीसर क्षेत्र में डंपिंग यार्ड के पास सिगरेट पीने उतरे चार युवक आग की चपेट में आ गए। इन युवकों ने जैसे ही सिगरेट के लिए लाइटर जलाया, वैसे ही वहां कचरे से बनी बायो गैस ने आग का रूप ले लिया। चारों दोस्त आग की चपेट में आ गए। इनमें दो गंभीर र
.
नयाशहर थाना प्रभारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि करमीसर और नत्थूसर गेट के बीच पुरानी खानों में लोग कचरा डालते हैं। यहीं पर सेवा भारती केंद्र के ठीक पीछे भी सालों से कचरा पड़ा है। इस कचरे में अब बायो गैस बन गई। होली के मौके पर एकत्र हुए चार दोस्त सिगरेट पीने के लिए इसी खान में चले गए। चोरी छिपे सिगरेट पीने के लिए जैसे ही लाइटर ऑन किया, वैसे ही वातावरण में फैली बायो गैस में आग लग गई। चारों दोस्त इसकी चपेट में आ गए।
इसमें संजू (20) पुत्र पप्पूराम, राजा (20) पुत्र रामदेव, मनीष (21) पुत्र गणपत, नवीन (21) पुत्र हुकमाराम झुलस गये है। जिनको पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर लाया गया है। इनमें दो युवकों मनीष और नवीन की हालत ज्यादा गंभीर है। ये दोनों दोस्त 75 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गए हैं। ऐसे में इनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।