Heat wave in 3 states before Holi, next week heatwaves will hit 5 more states including MP | होली से पहले ही 3 राज्यों में लू, अगले हफ्ते मप्र समेत 5 और राज्यों में थपेड़े – New Delhi News

Actionpunjab
2 Min Read



होली के पहले ही गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान के कई इलाके लू की चपेट में हैं। गुजरात-राजस्थान के एक दर्जन से अधिक शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। कई स्थानों पर तापमान सामान्य से 8.8 डिग्री सेल्सियस तक अधिक है। गुजरात, महाराष्ट्र व रा

.

2022 में भी लू का पहला दौर गुजरात में 11 से 19 मार्च के बीच महसूस किया गया था। हालांकि उस वर्ष होली 8 मार्च को थी। इस बार होली के दिन उत्तर-पश्चिमी भारत में हल्की बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गुजरात, उससे लगे राजस्थान और पश्चिमी तट के कोंकण इलाके में गुरुवार से तापमान में कमी की संभावना है, लेकिन लू का दौर जारी रहेगा। महाराष्ट्र के विदर्भ में 13 और 14 मार्च को, ओडिशा में 13 से 16 मार्च के दौरान, झारखंड में 14-16 मार्च और गंगा से लगे पश्चिम बंगाल में 18 मार्च को भीषण लू चलने की आशंका जताई गई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मप्र में भी मार्च के अगले हफ्ते में लू चलने की संभावना है।

प्रदेश में 4 डिग्री तक बढ़ा पारा

तपन बढ़ी; ग्वालियर में पारा 36.6 डिग्री पर

बुधवार को मप्र के ज्यादातर हिस्से में दिन के तापमान में इजाफा हुआ। ग्वालियर में पारा 16.6 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 4.5 डिग्री ज्यादा है। मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडेय ने बताया कि इस समय उत्तर-पश्चिमी हवा चल रही है। जिसके चलते लोग गर्मी का अहसास कर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार मार्च के अंतिम सप्ताह में लू चलने की संभावना है। भोपाल, नमर्दापुरम और सागर संभाग में तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री तक ज्यादा रहा।

प्रदेश में यहां ज्यादा तापमान :

भोपाल 38, धार 39.1, नर्मदापुरम 39.0, रतलाम 38.5, खुजुराहो 38.4 गुना और कन्नौद 38.1 सबसे गर्म रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *