असगर नकी | सुलतानपुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) ने होली के मौके पर एक विशेष इनामी योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत 8 से 18 मार्च तक लगातार काम करने वाले कर्मचारियों को विशेष इनाम दिया जाएगा।
चालक और परिचालकों को 11 दिनों की निरंतर सेवा के लिए 4,400 रुपये का नकद इनाम मिलेगा। वर्कशॉप कर्मचारियों को इसी अवधि में काम करने पर 1,800 रुपये का इनाम दिया जाएगा।
सुल्तानपुर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) विनोद शुक्ला ने इस योजना का उद्देश्य स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि यह कदम होली के दौरान यात्रियों को निर्बाध यात्रा सुविधा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
यात्री अब होली के दौरान किसी भी समय रोडवेज बसों का उपयोग कर सकेंगे। एक जिले से दूसरे जिले तक यात्रा करने वाले यात्रियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए चालक-परिचालक लगातार सेवा में उपलब्ध रहेंगे।