Kaithal| Attack on police team| Titram village | update | कैथल के गांव तितरम में पुलिस टीम पर हमला: सरकारी गाड़ी के शीशे तोड़े, नोटिस देने गए कर्मचारी को पीटा – Kaithal News

Actionpunjab
2 Min Read



कैथल के गांव तितरम में सात आरोपियों ने पुलिस की टीम पर डंडे, लाठियों और ईंटों से हमला कर दिया। सरकारी गाड़ी के शीशे फोड़ दिए और पुलिसकर्मियों से मारपीट की। पुलिस की टीम लड़ाई-झगड़े के संबंध में एक आरोपी को नोटिस देने के लिए गई थी। पुलिस ने चोटिल हुए पुलि

.

नोटिस देने गई पुलिस

कैथल शहर थाना में कार्यरत PSI गगनदीप सिंह ने तितरम थाना में दी शिकायत में बताया कि 25 फरवरी को गांव चंदाना निवासी अंकित ने पुलिस को लड़ाई-झगड़े की शिकायत दी थी। इस संबंध में पुलिस की टीम 14 मार्च को आरोपी जीतू को नोटिस देने के लिए गांव तितरम में गई थी। जब वे गांव पहुंचे जीतू व अनिल ने 4-5 अन्य आरोपियों के साथ मिलकर पुलिस की टीम पर हमला कर दिया।

रास्ता रोककर किया हमला

आरोपियों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट व हाथापाई की। पुलिसकर्मियों पर डंडे, लाठी व ईंटों से हमला कर दिया और उनको अपशब्द कहे। जब वे बचाव के लिए गाड़ी में बैठकर जाने लगे तो सभी ने उनका रास्ता रोक लिया और ईंट पत्थरों व डंडे से हमला कर सरकारी गाड़ी में काफी तोड़फोड़ की। गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। ऐसा करके आरोपियों ने सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया।

तितरम थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि इस संबंध में पुलिस के पास शिकायत आई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *