वारदात के दौरान खेत में लोगों की भीड़।
पंजाब के जगराओं के फेरूराई गांव में जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया है। बरनाला के गांव चन्नन वाल के दो लोगों ने अपने साथियों संग मिलकर एक किसान की जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की। आरोपियों ने खेत में लगी मोटर को तोड़कर स्टार्टर चुरा लिया। साथ ही
.
पहले भी हथियार लेकर पहुंचे थे आरोपी
पीड़ित किसान जोगिंदर सिंह ने बताया कि इससे पहले 9 मार्च को भी आरोपी हथियार लेकर उनकी जमीन पर घुसे थे। उन्होंने ट्रैक्टर से फसल को रौंद दिया और कब्जा करने की धमकियां दी। पुलिस को शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए। घटना से किसान को लगभग 2-3 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
जमीन का कोर्ट में चल रहा केस
थाना हठूर के एसआई नरिंदर सिंह के अनुसार आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह और हरजिंदर सिंह बरनाला के रूप में हुई है। जोगिंदर सिंह ने बताया कि इस जमीन को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है। वर्तमान में जमीन उनके कब्जे में है और कानूनी प्रक्रिया के दौरान आरोपी जमीन में दखल नहीं दे सकते। पुलिस ने जांच के बाद थाना हठूर में आरोपियों के खिलाफ धारा 329(3), 62, 303 (2), 324 (4, 5), 191 (3), 190 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।