Kapurthala Drunk Excise SI Accident Retired ASI Death | नशे में धुत्त SI ने दो वाहनों को मारी टक्कर: कपूरथला में रिटायर्ड ASI की मौत; एक घायल, लोगों ने सब-इंस्पेक्टर को पीटा – Kapurthala News

Actionpunjab
2 Min Read


एक्सीडेंट के बाद सब-इंस्पेक्टर राजिंदर सिंह को पीटते हुए ग्रामीण।

कपूरथला के बेगोवाल में एक्साइज विभाग में तैनात सब-इंस्पेक्टर ने नशे की हालत में दो दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में एक रिटायर्ड ASI की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

.

घटना शनिवार शाम करीब 5 बजे की है। सब-इंस्पेक्टर राजिंदर सिंह अपनी ब्रेजा कार (PB-06BG-0993) से बेगोवाल से नडाला की तरफ जा रहा था। गांव दोलोवाल के पास उसने पहले एक्टिवा पर दूध लेकर जा रहे रिटायर्ड ASI निर्मल सिंह को टक्कर मारी। इसके बाद एक स्कूटर सवार को भी टक्कर मार दी।

गुस्से में लोगों ने SI को पीटा

हादसे के बाद आरोपी SI की कार बेकाबू होकर खेत में पलट गई। नशे में धुत्त SI सड़क पर ही बेसुध हो गया। मौके पर एकत्र हुए लोगों ने गुस्से में आकर उसकी पिटाई कर दी। DSP भुलत्थ करनैल सिंह और SHO रमनदीप कुमार के अनुसार, आरोपी SI राजिंदर सिंह गांव माड़ी बुच्चियां (गुरु हरगोबिंदपुर) का रहने वाला है। वह अमृतसर देहाती के अधीन जयंतीपुर में एक्साइज विभाग में तैनात है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। आरोपी SI को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। थाना बेगोवाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

स्कूटर सवार का पता कर रही पुलिस

एसएचओ ने बताया कि स्कूटर सवार जख्मी के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। उसके बारे में पुलिस पता कर रही है। वहीं, इस हादसे के बाद लोग एकत्रित हो गए। प्रत्यक्षद​र्शियों के अनुसार पुलिस कर्मी इतना नशे की हालत में था कि वह गाड़ी से निकल कर जमीन पर ही बेसुध गिर गया। उसे कोई होश नहीं था।

सूचना मिली है कि गुस्साए लोगों ने उसकी धुनाई भी की। एसएचओ रमनदीप कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी के ​खिलाफ बनती कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *