Grand recitation of Sunderkand took place in Hardoi | हरदोई में सुंदरकांड का हुआ भव्य पाठ: श्रीराम दरबार में हुआ संगीतमय वाचन, श्रद्धालुओं ने खेली फूलों की होली – Hardoi News

Actionpunjab
1 Min Read


फ़ैज़ी खान | हरदोई3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हरदोई के भरखनी क्षेत्र स्थित सुल्तानपुर गांव में एक भव्य धार्मिक आयोजन हुआ। बालाजी संकीर्तन मंडली, कुर्रिया कला ने रामचरितमानस के सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया।

कार्यक्रम की शुरुआत श्रीराम दरबार और हनुमान जी की तस्वीर के सामने अखंड दीप प्रज्वलित करके हुई। मंडली प्रमुख अमित अवस्थी ने वंदना स्तुति के साथ पाठ शुरू किया। वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनि के साथ रामचरितमानस का पाठ हुआ। श्रद्धालुओं ने करतल ध्वनि से इसमें भाग लिया।

भक्तों में अपार श्रद्धा और भक्ति का भाव दिखा

भक्ति भाव में डूबे श्रद्धालुओं ने फूलों की होली खेली। इससे आयोजन और भी भव्य बन गया। पाठ के बाद आरती की गई। यजमान सच्चिदानंद मिश्रा और उनके परिवार ने सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद और महाप्रसाद बांटा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। सभी भक्तों में अपार श्रद्धा और भक्ति का भाव दिखा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *