कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने रविवार को ग्राम पंचायत ढोटी और मेहरमाचा में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया।
बारां में एग्रीस्टैक योजना के तहत फार्मर्स रजिस्ट्रेशन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने रविवार को ग्राम पंचायत ढोटी और मेहरमाचा में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया।
.
कलेक्टर ने किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझा। उन्होंने मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी पात्र किसान इस अभियान से वंचित न रहे। कलेक्टर ने किसानों को जागरूक किया कि 31 मार्च तक पंजीकरण नहीं करवाने पर वे पीएम किसान निधि सहित अन्य योजनाओं के लाभ से वंचित हो सकते हैं। उन्होंने सभी ब्लॉक और जिला स्तरीय अधिकारियों को शिविरों की नियमित निगरानी के निर्देश दिए।
अटरू ब्लॉक में कलेक्टर ने सरसों की फसल काट रहे किसानों से मुलाकात की। किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य, मंडी सुविधाओं और मौसम के प्रभाव को लेकर अपनी समस्याएं बताईं। कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को किसानों को उन्नत तकनीकों की जानकारी देने और सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलवाने के निर्देश दिए।