कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रख्यात कवियों को सम्मानित किया गया।
जयपुर के एम.पी.एस. जवाहर नगर स्थित तक्षशिला ऑडिटोरियम में माहेश्वरी समाज का हास्यम्-2025 कवि सम्मेलन और होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ।
.
समाज महामंत्री मनोज मूंदड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रख्यात कवियों को सम्मानित किया गया। इनमें ग्वालियर से तेजनारायण शर्मा, दिल्ली से डॉ. प्रवीण शुक्ल और महेन्द्र अजनबी, दौसा से संजय झाला, अजमेर से रास बिहारी गौड़, शुजालपुर से गोविन्द राठी और जयपुर से प्रहलाद चांडक शामिल थे। सभी कवियों को दुपट्टा, स्मृति चिन्ह और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक संदीप मूंदड़ा और कोषाध्यक्ष शिव शंकर कोठारी ने बताया कि फागोत्सव में माहेश्वरी परिवारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महिलाओं और पुरुषों ने फाग रचनाएं सुनीं और अपने नृत्य से माहौल को रंगीन बना दिया।
समाज अध्यक्ष केदार मल भाला ने सभी समाज बंधुओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि होली उत्सव उमंग, उत्साह और स्नेह का प्रतीक है, जो समाज और परिवार को एकजुट करता है।
कार्यक्रम में ठंडाई और भोजन की व्यवस्था की गई थी, जिसमें करीब 1500 माहेश्वरी बंधु और मातृशक्ति शामिल हुए।