Sourav Ganguly is debuting as an actor | सौरव गांगुली बतौर एक्टर डेब्यू कर रहे हैं: नेटफ्लिक्स सीरीज खाकी: द बंगाल चैप्टर में नजर आएंगे, 20 मार्च को होगी रिलीज

Actionpunjab
3 Min Read


2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पूर्व भारतीय क्रिकेट कैप्टन सौरव गांगुली अब एक्टिंग में डेब्यू कर रहे हैं। वह जल्द ही नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। हाल ही में एक प्रमोशनल वीडियो सामने आई है, जिसमें वह पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आ रहे हैं।

नेटफ्लिक्स सीरीज में नजर आएंगे सौरव गांगुली

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने सोमवार 17 मार्च को एक वीडियो जारी किया। इस वीडियो में सौरव गांगुली पुलिस की वर्दी पहने और अपराधियों को पकड़ने के लिए डंडा चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

बतौर एक्टर डेब्यू कर रहे हैं सौरव गांगुली

सौरव गांगुली 52 साल की उम्र में बतौर एक्टर डेब्यू कर रहे हैं। क्रिकेटर की यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। सौरव के एक्टिंग डेब्यू से फैंस काफी खुश और एक्साइटेड हैं।

सौरव गांगुली बतौर एक्टर डेब्यू कर रहे हैं।

सौरव गांगुली बतौर एक्टर डेब्यू कर रहे हैं।

सामने आए फैंस के पॉजिटिव रिएक्शन

नेटफ्लिक्स की इस पोस्ट पर फैंस के पॉजिटिव रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘क्या बात है दादा, आप तो मल्टी टैलेंटेड हैं। हम आपका एक्टिंग डेब्यू देखने के लिए एक्साइटेड हैं। मैं आपके सीन्स को बार-बार देखूंगा।’ तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘दादा आपने तो हमें गजब का सरप्राइज दिया है। खाकी द बंगाल चैप्टर का हमें इंतजार रहेगा।’

20 मार्च को रिलीज होगी ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’

सौरव गांगुली की सीरीज ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 20 मार्च को रिलीज होगी। नेटफ्लिक्स ने सौरव गांगुली की वीडियो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘द बंगाल टाइगर मीट्स द बंगाल चैप्टर।’

गांगुली पर एक बायोपिक बनने की भी चर्चा

हाल ही में सोशल मीडिया पर चर्चा थी कि गांगुली पर एक बायोपिक भी बनने वाली है। जिसमें राजकुमार राव पूर्व भारतीय क्रिकेट कैप्टन सौरव गांगुली की भूमिका में नजर आएंगे। कुछ समय पहले खुद क्रिकेटर ने अनाउंस किया था कि बड़े पर्दे पर उनकी भूमिका राजकुमार राव अदा करेंगे।

सौरव गांगुली ने 13 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था।

सौरव गांगुली ने 13 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था।

दादा के नाम से जाने जाते हैं सौरव

सौरव गांगुली को क्रिकेट का महाराज बुलाया जाता है। भारतीय टीम में दादा के नाम से फेमस सौरव गांगुली ने भारत के लिए 311 वनडे मैच खेले हैं और 113 टेस्ट मैच खेलें हैं। वह BCCI के प्रेसिडेंट और अब तक के सबसे कामयाब कैप्टन रह चुके हैं।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *