95.5 kg gold seized from a closed flat in Ahmedabad | अहमदाबाद में बंद फ्लैट से 95.5 किलो सोना जब्त: एटीएस और डीआरआई ने स्टॉक मार्केट ऑपरेटर के फ्लैट और बंगले पर छापा मारा

Actionpunjab
2 Min Read


अहमदाबाद5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
95.5 किलो सोने के बिस्किट के साथ 60 लाख रुपए की नकदी भी जब्त की गई है। - Dainik Bhaskar

95.5 किलो सोने के बिस्किट के साथ 60 लाख रुपए की नकदी भी जब्त की गई है।

अहमदाबाद के पालडी इलाके में आविष्कार अपार्टमेंट के एक बंद फ्लैट पर एटीएस और डीआरआई ने सोमवार को छापा मारा। इस दौरान स्टॉक मार्केट संचालक के बंद फ्लैट से 95.5 किलो सोना और 60 लाख रुपए की नकदी जब्त की। दोनों एजेंसियों ने पूर्व सूचना के आधार पर छापेमारी की कार्रवाई की। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह फ्लैट मेघ शाह और महेंद्र शाह का है। दोनों स्टॉक मार्केट ऑपरेटर हैं।

अहमदाबाद के पालडी इलाके में है आविष्कार अपार्टमेंट।

अहमदाबाद के पालडी इलाके में है आविष्कार अपार्टमेंट।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुजरात एटीएस और डीआरआई की टीम ने अहमदाबाद शहर के पालडी स्थित आविष्कार अपार्टमेंट और पास के एक बंगले पर छापा मारा। गुजरात एटीएस के एक अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, हमें आज सूचना मिली जिसके आधार पर केंद्रीय एजेंसी के सहयोग से छापेमारी की गई।

अधिकारियों को पड़ोसियों ने बताया कि इस बंद फ्लैट में भी कुछ दिनों से कई लोगों का आना-जाना लगा हुआ था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह फ्लैट मेघ शाह और महेंद्र शाह का है। एजेंसियां ​​फिलहाल आगे की जांच कर रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें…

भोपाल के मेंडोरी में 54 किलो सोना और 9.86 करोड़ रुपए नकदी जब्त

मध्य प्रदेश में आयकर और लोकायुक्त पुलिस की छापेमारी के बीच भोपाल के मेंडोरी में 54 किलो सोना और 9.86 करोड़ रुपए नकदी मिलने से हड़कंप मच गया है। गुरुवार-शुक्रवार की दरिम्यानी रात को एक फार्म हाउस में लावारिस खड़ी इनोवा कार से इन्हें आयकर की टीम ने बरामद किया। पूरी खबर पढ़ें…

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *