जोधपुर के सबसे पुराने व प्रतिष्ठित उम्मेद क्लब के चुनाव की प्रक्रिया रफ्तार पकड़ चुकी है। नामांकन अवधि समाप्त होने के बाद सोमवार को चुनाव अधिकारी अजय कुमार व्यास ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। अब 19 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद अंतिम
.
चुनाव अधिकारी अजय कुमार व्यास के अनुसार नई कार्यकारिणी का कार्यकाल 1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2027 तक होगा। ये चुनाव अध्यक्ष, प्रथम उपाध्यक्ष, द्वितीय उपाध्यक्ष, मानद सचिव, कोषाध्यक्ष तथा 10 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए होंगे। नामांकन की अंतिम तिथि 15 मार्च शाम 6 बजे तक थी।
किस पद के लिए कौन-कौन उम्मीदवार
- अध्यक्ष (2 नामांकन) – हरिगोपाल राठी और पवन मेहता।
- प्रथम उपाध्यक्ष (4 नामांकन) – ए.वी. गुरनानी, गिरीश चंदानी, ललित शर्मा और महेश छुगानी।
- द्वितीय उपाध्यक्ष (2 नामांकन) – रवि जैन और शांतिलाल परिहार।
- मानद सचिव (2 नामांकन) – राहुल भंडारी और विनोद सिंघवी।
- कोषाध्यक्ष (5 नामांकन) – भवानी शंकर भूत, देवेंद्र बापना, ललित शर्मा, मोतीचंद जैन, प्रेम जैन।
इनके अलावा कार्यकारिणी सदस्य (19 नामांकन)- अरविंद कुमार कच्छवाहा, चंद्रवीर सिंह शेखावत, दौलतराम धनकानी, गजेंद्र राठी, कपिल पटवा, महेश मोटवानी, मंगल परिहार, मनोज सारडा, मोनिका चौहान, नरेंद्र सिंह यादव, प्रियंका सिंह, रचित कश्यप, राहुल सिंघवी, रमेश जैन, रवि पंवार, रौनक धूत, सांगसिंह परिहार, श्यामसुंदर अग्रवाल और विनोद परिहार।
ये छह नामांकन हुए खारिज
चुनाव अधिकारी व्यास के अनुसार अलग-अलग पदों के लिए मिले नामांकन में से कुल 6 नामांकन अधूरे या गलत जानकारी सहित अन्य कारणों के चलते खारिज हुए हैं। इनमें अध्यक्ष पद के लिए विनोद कुमार भगासरा का आवेदन, द्वितीय उपाध्यक्ष पद के लिए ए.वी. गुरनानी व अशोक माहेश्वरी के आवेदन और कार्यकारिणी सदस्य के लिए जितेंद्र शर्मा, कैलाश सोनी और काव्या माथुर भंडारी के एक-एक आवेदन खारिज हुए हैं।