Jind Pillukheda Tehsil Operator red handed bribe acb raid|Haryana | जींद में एसीबी की रेड: तहसील ऑपरेटर को 4 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, साइन करने की एवज में मांग रहा था रिश्वत – Jind News

Actionpunjab
2 Min Read



जींद के एसीबी कार्यलय में कार्रवाई करते टीम।

हरियाणा के जींद में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रेड करते हुए तहसील के डाटा एंट्री ऑपरेटर को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है। एसीबी ने ऑपरेटर के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

.

जामनी गांव के भगत सिंह ने एसीबी की टीम को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी खेत की जमीन पर लोन ले रहा था। इसके लिए पिल्लूखेड़ा तहसील में डॉटा एंट्री ऑपरेटर वेदप्रकाश से रिपोर्ट पर साइन करवाने के लिए गया तो वह आनाकानी करने लगा। इसके बाद उसने कहा कि चार हजार रुपए लेगा, उसके बाद साइन करेगा। इस कारण उसका काम रूका पड़ा था।

भगत सिंह की शिकायत पर एसीबी के इंस्पेक्टर दिनेश के नेतृत्व में रेडिंग पार्टी का गठन किया गया और शिकायतकर्ता को 500-500 के नोट पाउडर लगाकर तथा राजपत्रित अधिकारी से साइन करवाकर दे दिए गए। भगत सिंह ने ऑपरेटर वेद प्रकाश के पास फोन किया तो उसने तहसील कार्यालय में ही बुला लिया।

रिश्वत की राशि देते ही एसीबी की टीम ने डॉटा एंट्री ऑपरेटर को दबोच लिया और उसके कब्जे से रिश्वत की राशि को बरामद कर लिया। हाथ धुलवाए जाने पर हाथों का रंग लाल हो गया। एसीबी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि टीम ने डाटा एंट्री ऑपरेटर वेदप्रकाश के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *