Boat capsized at Shivpuri’s Mata Tila Dam | शिवपुरी के माता टीला डैम में नाव पलटी, 7 लापता: गांववालों ने 8 लोगों को बचाया; गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी – Shivpuri News

Actionpunjab
2 Min Read



शिवपुरी के खनियाधाना थाना क्षेत्र के माता टीला डैम में मंगलवार को श्रद्धालुओं से भरी नाव पलट गई। इसमें तीन महिलाओं और चार बच्चों समेत कुल सात लोग लापता हैं। आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। प्रशासन मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा है।

.

जानकारी के मुताबिक, रजावन गांव के 15 लोग मंगलवार शाम करीब 5 बजे नाव से डैम के बीच बने टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे। रास्ते में नाव अचानक असंतुलित होकर पलट गई।

नाव में सवार कई लोग डूबने लगे। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आठ लोगों को बचा लिया। वहीं, तीन महिलाओं और चार बच्चों का अब तक कोई पता नहीं चला है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए। लापता लोगों की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है। साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है।

शिवपुरी एसपी ने बताया कि बचाव कार्य तेज कर दिया गया है। जल्द से जल्द लापता लोगों को खोजने का प्रयास किया जा रहा है।

ये 7 लोग लापता हैं

  1. शारदा पति इमरत लोधी (55)
  2. कुमकुम पिता अनूप लोधी (15)
  3. लीला पती रामनिवास लोधी (40)
  4. चायना पिता लज्जाराम लोधी (14)
  5. कान्हा पिता कप्तान लोधी (07)
  6. रामदेवी पति भूरा लोधी (35)
  7. शिवा पिता भूरा लोधी (08)

इन 8 लोगों को बचाया गया

  1. शिवराज पिता हरीराम लोधी (60)
  2. सावित्री पति अनूप लोधी (10)
  3. जानसन पिता अनूप लोधी (12)
  4. गुलाब पिता जगदीश लोधी (40)
  5. लीला पति सूरी सिंह लोधी (45)
  6. रामदेवी पति प्राण सिंह लोधी (50)
  7. ऊषा पति लालसिंह लोधी (45)
  8. प्रदीप लोधी पिता कृपाल लोधी (18) (नाविक)

खबर अपडेट की जा रही है…

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *