Jalandhar Improvement Trust Chairman Rajwinder Kaur took charge | AAP Punjab | Punjab | jalandhar | Jalandhar Improvement Trust | जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट चेयरपर्सन राजविंदर कौर ने लिया चार्ज: मंत्री अरोड़ा और रवजोत ने करवाई जॉइनिंग; मीडिया से बात किए बिना ही निकले AAP प्रधान – Jalandhar News

Actionpunjab
3 Min Read


राजविंदर कौर की जॉइनिंग करवाने के लिए पहुंचे पंजाब आप प्रधान अमन अरोड़ा।

जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की नवनियुक्त चेयरपर्सन राजविंदर कौर ने आज जॉइनिंग कर ली है। उनकी जॉइनिंग के लिए पंजाब आम आदमी पार्टी के प्रधान और मंत्री अमन अरोड़ा, कैबिनेट मंत्री रवजोत सिंह, पूर्व मंत्री और विधायक बलकार सिंह और जालंधर सेंट्रल से एमएलए रम

.

जहां उन्होंने राजविंदर कौर को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करवाया और उन्हें नियुक्ति की बधाई दी। इस दौरान मौके पर भारी मात्रा में आम आदमी पार्टी से समर्थक मौजूद रहे। जो पंजाब सरकार के नारे लगा रहे थे। हालांकि मंत्री अरोड़ा मीडिया से बात किए बिना ही वहां से चले गए थे। वहीं, मंत्री रवजोत सिंह ने भी किसी अन्य सवाल का जवाब नहीं दिया।

मंत्री रवजोत बोले- राजविंदर कौर को जालंधर की चिंता

मंत्री रवजोत सिंह ने कहा कि, आज राजविंदर कौर को जॉइनिंग करवाई गई है। क्योंकि उन्होंने आम आदमी पार्टी के साथ शुरू से काम किया है। जिसके चलते आज उन्हें जालंधर की सेवा का मौका मिला है।

मंत्री रवजोत सिंह ने आगे कहा कि, राजविंदर कौर अक्सर सरकार से जालंधर के हर काम को लेकर चिंता व्यक्त करती रहीं है। ऐसे में वह जालंधर के लिए आगे भी अच्छा काम करेंगी। वहीं, हिमाचल की बसों पर हुए हमले को लेकर रवजोत सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और आगे बढ़ गए।

जॉइनिंग के बाद जानकारी देती हुईं राजविंदर कौर

जॉइनिंग के बाद जानकारी देती हुईं राजविंदर कौर

राजविंदर कौर बोलीं- पार्टी ने मुझे सम्मान दिया

नियुक्ति के बाद राजविंदर कौर ने कहा कि, मैं राज्य के सीएम भगवंत मान, आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल सहित सारी लीडरशिप का मैं धन्यवाद करती हूं। आज आम आदमी पार्टी के ने आम घर की बेटी को इस कुर्सी पर पर बैठाया है।

पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार ने अच्छे काम किए हैं, उसी के चलते आज हम यहां तक पहुंचे हैं। पंजाब आज रंगला पंजाब बनना शुरू हो चुका है। आम आदमी पार्टी में महिलाओं की बहुत कद्र है। महिलाओं को हमारी पार्टी ने सम्मान दिया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *