इरफान पठान | महोबा3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

महोबा में कक्षा 7 के छात्र-छात्रा ने स्कूल में जहर खाया।
महोबा के कबरई विकासखंड स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कुम्हरोड़ा माफ में एक सनसनीखेज घटना सामने आई। कक्षा 7 के एक छात्र और एक छात्रा ने स्कूल परिसर में जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) राहुल मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों बच्चों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया। छात्र की उम्र 14 वर्ष और छात्रा की उम्र 17 वर्ष है।
जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टरों और ईएमओ ने बताया कि दोनों बच्चों की हालत अब खतरे से बाहर है। उनकी स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है।
अधिकारियों ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। यह पता लगाया जा रहा है कि दोनों बच्चों ने किन परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ का सेवन किया।