Sirsa 2 Bike Accident Near Mangala Village One Youth Died One Youth Injured | सिरसा में मंगाला के पास एक्सीडेंट, एक की मौत: हैफेड के पास दो बाइक आपस में भयंकर भिड़ी; दूसरे की भी हालत गंभीर – Sirsa News

Actionpunjab
2 Min Read


सिरसा जिले के गांव मंगाला के पास हुए एक्सीडेंट में क्षतिग्रस्त बाइक।

हरियाणा के सिरसा जिले में मंगाला-माघो सिराना रोड पर सोमवार को गांव मंगाला के पास दो बाइकों की आपस में भयंकर भीड़त हो गई। एक्सीडेंट में एक बाइक सवार की मौत हो गई और दूसरे की भी हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस को सूचना दे दी गई है। जल्द ही पुलिस

.

वहीं यह हादसे कैसे हुआ। इसका अभी तक सही से पूरी तरह पता नहीं चल पाया है। सूत्रों की मानें तो नीलगाय के आगे से बाइक सवार का संतुलन बिगड़ा गया और यह हादसा हो गया। दरअसल यह हादसा सोमवार शाम करीब साढे तीन बजे के आसपास हुआ। जल्द ही पूरी जानकारी के साथ अपडेट दी जाएगी।

सिरसा जिले में गांव मंगाला के पास हुए एक्सीडेंट के बारे में जानकारी देते हुए राहगीर।

सिरसा जिले में गांव मंगाला के पास हुए एक्सीडेंट के बारे में जानकारी देते हुए राहगीर।

फोन का लॉक खुल जाता तो परिजनों को मिल सकती थी समय पर सूचना

लोगों ने बताया कि दोनों बाइक सवार युवकों के पास कोई आइडी नहीं थी। उनके पास जो फोन था, उस पर लॉक लगा था। ऐसे में फोन का लॉक नहीं खुला। अगर फोन का लॉक खुल जाता तो उसी समय युवकों के परिवार वालों को सूचना मिल सकती थी। एक बाइक भी हादसे के बाद पेंचर मिली।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *