Mobile robber who was absconding for 9 months was caught bundi Rajasthan | 9 महीने से फरार मोबाइल लूटेरा पकड़ा: नाबालिग साथी को पहले ही किया डिटेन, बूंदी पुलिस की कार्रवाई; मोबाइल बरामद – Bundi News

Actionpunjab
2 Min Read



बूंदी पुलिस ने 9 माह से फरार मोबाइल लूटने के आरोपी को गिरफ्तार किया।

बूंदी पुलिस ने मोबाइल लूट के एक पुराने मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सुमित उर्फ काला पिछले 9 महीनों से पुलिस को चकमा दे रहा था।

.

घटना 29 जून 2024 की है। दीनबंधु कॉलोनी छतरपुरा निवासी विशाल शर्मा रात करीब 9:30 बजे सेंट पॉल स्कूल के बाहर टहल रहे थे। उनके हाथ में वन प्लस 11 प्रो मोबाइल था। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका मोबाइल छीन लिया। विशाल ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे फरार हो गए।

जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी विश्लेषण और सीईआईआर पोर्टल की मदद से लूटा गया मोबाइल बरामद किया। इस मामले में एक नाबालिग को पहले ही पकड़कर बाल संप्रेषण गृह भेजा जा चुका है।

पूछताछ में मुख्य आरोपी के रूप में सुमित उर्फ काला का नाम सामने आया। पुलिस ने कई बार दबिश दी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। अब थाना सदर प्रभारी रमेश चंद आर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। 21 साला का आरोपी कंजर कॉलोनी, रामनगर का रहने वाला है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *