अजमेर के जेएलएन अस्पताल में डॉक्टर और नर्सिंग कर्मी के बीच हुई मारपीट के मामले में तीन पर गाज गिरी है। अस्पताल प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक नर्सिंग कर्मी को सस्पेंड किया है। वही दो नर्सिंग कर्मियों को वार्ड से हटा दिया है। इस पूरे मामल
.
बता दे कि इस पूरे मामले में जेएलएन प्रशासन ने देर रात दोनों पक्षों में समझौता होने की बात कही थी। लेकिन रेजिडेंट डॉक्टर अध्यक्ष ने समझौता नहीं होने का खंडन किया था। शुक्रवार सुबह आपसी आरोप प्रत्यारोप के चलते जेएलएन प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई।
जेएलएन अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर अरविंद खरे ने बताया कि गुरुवार को NICU में रेजिडेंट डॉक्टर चंद्र प्रकाश और नर्सिंग कर्मियों के बीच विवाद हुआ था। इस मामले में एक कमेटी का गठन भी किया गया था। जांच कमेटी के द्वारा भी अपनी रिपोर्ट तैयार कर अनुशंसा की गई है।
जांच कमेटी की रिपोर्ट को प्रिंसिपल डॉक्टर अनिल सामरिया को भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने तक नर्सिंग कर्मी सुरेश चौधरी को निलंबित कर दिया है। वार्ड की नर्सिंग इंचार्ज रेजानी ज्योति और नर्सिंग कर्मी विनोद को भी वार्ड से हटा दिया है। दोनों नर्सिंग कर्मियों को हटाने की जानकारी नर्सिंग अधीक्षक श्री भगवान मीणा को पत्र लिखकर दी गई है।इस पूरे मामले में की गई कार्रवाई और जो भी शिकायतें मिली है, उसकी एक रिपोर्ट तैयार कर प्रिंसिपल को भेजी गई है। प्रिंसिपल की ओर से आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शिशु रोग विभाग के अध्यक्ष ने भी लिखा पत्र
जानकारी के अनुसार शिशु रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ पुखराज गर्ग की ओर से भी अस्पताल अधीक्षक को एक पत्र लिखा गया। पत्र में अध्यक्ष ने बताया कि वार्ड में जो घटना हुई उसके बाद से डॉक्टर और स्टाफ में रोष व्याप्त है। जिसके कारण वार्ड में काम करना संभव नहीं है। इस पूरे मामले में कार्रवाई की जाए।

आज भी मजाक उड़ाया- रेजिडेंट अध्यक्ष
रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ दिलराज ने बताया कि देवराज प्रशासन से कोई समझौता नहीं हुआ था। प्रशासन ने दो दिन का समय मांगा था। मरीजों को कोई परेशानी ना हो इसको देखते हुए सभी डॉक्टर काम पर चले गए थे। लेकिन जब आज सुबह डॉक्टर चंद्र प्रकाश वापस अपने वार्ड में गए और वहीं पर सभी स्टाफ काम कर रहा था। रेजिडेंट का मजाक भी स्टाफ के द्वारा बनाया गया। जानकारी मिलने के बाद सभी डॉक्टर्स ने आज वापस प्रशासन से मुलाकात की है। प्रशासन ने रिटर्न में कार्रवाई करने के लिए कह दिया है। हालांकि दो दिनों में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो डॉक्टर कार्य बहिष्कार करेंगे।
कलेक्टर ने भी मामले की जानकारी ली
जानकारी के अनुसार डॉक्टर और नर्सिंग कर्मी के बीच हुए विवाद को लेकर जिला कलेक्टर लोग बंधु की ओर से भी अस्पताल अधीक्षक अरविंद खरे से मामले की जानकारी ली गई है। अस्पताल अधीक्षक की ओर से वर्तमान में की गई की जानकारी भी जिला कलेक्टर को दी है। जिला कलेक्टर ने मामले में जल्द समाधान करने के निर्देश दिए हैं।
यह खबर भी पढ़े…..
अजमेर के सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टर-मेल नर्स में मारपीट; VIDEO:रेजिंडेंट बोले- मुझे जान से मारने की कोशिश की, नर्सिंगकर्मियों ने कहा- हड़ताल करेंगे