Rajasthan Kota Seven Wonder Hindu New Year Swadeshi Fair 40 stalls Indian product exhibition Gumanpura Energy Minister Hiralal Nagar MLA Sandeep Sharma | सेवन वंडर में स्वदेशी मेला लगा सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए: हिंदू नव वर्ष पर शहर में 51 हजार महिलाएं कलश यात्रा निकालेगी – Kota News

Actionpunjab
3 Min Read



हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति की ओर से सेवन वंडर में स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक राजेंद्र द्विवेदी और संभागीय आयुक्त राजेंद्र सिंह शेखावत

.

आयोजन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि अतिथियों ने गणेश वंदन के बाद सभी स्टॉल पर पहुंचकर उत्पाद के बारे में जानकारी ली। वहीं इस अवसर पर सेवन वंडर में धार्मिक सांस्कृतिक रंगोली भी मनाई गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। सेवन वंडर के बाहर करीब 40 व्यंजन स्वदेशी मेले में लगाए गए हैं। सेवन वंडर के अंदर 80 स्टॉल अलग-अलग स्वदेशी सामग्री की लगाई गई है। मेले में हाथों से बने उत्पाद की स्टॉल लगाई गई। मेले में पुनरूत्थान विद्यापीठ के कोटा केन्द्र द्वारा भारतीय ज्ञान सागर ग्रन्थमाला के साहित्य की प्रदर्शनी आयोजित की गई। आज पुनरूत्थान विद्यापीठ भारत की 140 करोड जनता को शिक्षित और सांस्कारित करने का कार्य कर रहा है। पुनरूत्थान विद्यापीठ द्वारा 1051 ग्रन्थों की रचना की गई है। पुनरूत्थान विद्यापीठ समाज जीवन के 31 संकायों के माध्यम से कुटुम्ब शिक्षा को आगे बढाते हुए राष्ट्र के विकास में स्वदेशी शिक्षा के प्रचार एवं प्रसार में कार्य कर रहा है। हजारों की तादाद में शहरवासी यहा पहुचे।

भारतीय नववर्ष का कोटा में अभी तक का सबसे भव्य आयोजन होने जा रहा हैं। चैत्रशुक्ला प्रथम तिथि को 30 मार्च को कोटा में 51 हजार महिला शक्ति के साथ यहां कलश यात्रा निकली जाएगी। नववर्ष की पूर्वसंध्या से एक दिन पहले ही रंगारंग आयोजन शुरु हो गये हैं। मेले में छोटे पहलवानों की कुश्ती भी हुई।

पूर्व सांसद इज्यराज सिंह ने बताया कि बहुत ही अच्छा आयोजन किया जा रहा है पिछले साल की अपेक्षा इस बार का मेला काफी बड़ा भरा है। लोग भी यहां पर देखने आ रहे हैं। लेकिन इस मेले को कुछ दिन और बढ़ाना चाहिए ताकि सभी लोग देख सके। अगले साल इस मेले में और भव्यता नजर आएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *