People told the SDM – Sir, dirty water is coming | अलवर में SDM से बोले- साहब गंदा पानी आ रहा: 15 दिनों ने दुरुस्त करने के निर्देश दिए, अंतिम छोर तक सप्लाई के आदेश – Alwar News

Actionpunjab
1 Min Read



अलवर एसडीएम आमजन से जानकारी लेते हुए।

अलवर कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला के निर्देश पर रविवार सुबह उपखंड अधिकारी यथार्थ शेखर ने जलदाय विभाग की टीम के साथ शांतिकुंज व काला कुआं क्षेत्र में पेयजल सप्लाई व्यवस्था का फील्ड निरीक्षण किया। आमजन के घरों पर जाकर फीडबैक भी लिया। गंदा पानी आने की शिक

.

पानी की समस्या दुरुस्त करने के निर्देश

एसडीएम ने दोनों स्थान पर पंप हाउस का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता को पानी की टंकी नियमित सफाई करने के निर्देश दिए। शांतिकुंज में लोगों की ओर से गंदा व कम पानी आने की शिकायत दी। उन्होंने अधिशासी अभियंता को पानी की समस्या को 15 दिन में दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके बाद काला कुआं में टेल एंड तक पानी की सप्लाई का निरीक्षण किया।

यहां भी कुछ जगहों पर पेयजल आपूर्ति पूरी नहीं होने की शिकायत मिली। इन जगहों पर एसडीएम ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को बराबर मॉनिटरिंग कर पानी की सप्लाई टेल एंड तक करने को कहा। उनके साथ अधिशासी अभियंता संजय सिंह व कनिष्ठ अभियंता पवन जांगिड़ भी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *