Lover refused to marry her, committed suicide by consuming poison | प्रेमी ने शादी से किया इनकार, जहर खाकर दी जान: पुलिस ने प्रेमी वार्डबॉय और डॉक्टर समेत तीन को किया गिरफ्तार – Pratapgarh News

Actionpunjab
2 Min Read


मनु कुमार सिंह | प्रतापगढ़6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के दुर्गागंज बाजार स्थित एक निजी नर्सिंग होम में दलित युवती की संदिग्ध हालात में मौत खुलासा हो गया है। पुलिस ने इस मामले में डॉक्टर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में मुख्य आरोपी वार्डबॉय शहबाज है।

उसने पूछताछ में बताया वह पीड़िता को शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाता था। जब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव डाला तो उसने मना कर दिया। इससे परेशान होकर पीड़िता ने 27 मार्च को नर्सिंग होम में ड्यूटी के दौरान जहर खा लिया। अस्पताल कर्मियों के बचाने की कोशिश के बावजूद उसकी मौत हो गई।

एसपी डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमों ने संयुक्त कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों में कौलापुर नन्दपट्टी के शहबाज, हुसैनपुर के सुनील कुमार यादव उर्फ मोनू और प्रयागराज के डॉ. अमित कुमार पाण्डेय उर्फ धीरज शामिल हैं।

पीड़िता के परिजनों ने हत्या और गैंगरेप का आरोप लगाया था। पुलिस ने डॉक्टर, वार्डबॉय समेत 6 अस्पताल कर्मियों पर गैंगरेप और हत्या का मुकदमा दर्ज किया। घटना के बाद आरोपियों ने साक्ष्य मिटाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर मामले का खुलासा किया। आरोपियों पर हत्या, दुष्कर्म और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *