Bricks and stones were thrown at the devotees returning from the temple | दरभंगा में दुर्गा मंदिर से लौट रहे लोगों पर पथराव: गांव में दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति, 3 थानों की पुलिस मौके पर मौजूद – Darbhanga News

Actionpunjab
3 Min Read


दरभंगा में रविवार शाम दुर्गा मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं पर दूसरे समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया। इसके बाद भगदड़ की स्थिति बन गई। महिला श्रद्धालु इधर-उधर भागने लगे।

.

घटना कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के केवटगामा पंचायत के पछियारी गांव की है। बताया जा रहा है कि चैत नवरात्रा के पहले दिन श्रद्धालु दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना करने के बाद लौट रहे थे। इसी दौरान मो अलाउद्दीन की छत से श्रद्धालुओं के ऊपर पत्थर फेंके जाने लगे। इस घटना के बाद गांव में दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति बन गई।

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि एक छत से पुरुष और महिलाएं ईंट-पत्थर फेंक रहे हैं।

छत से श्रद्धालुओं के ऊपर फेंकते असामाजिक तत्व।

छत से श्रद्धालुओं के ऊपर फेंकते असामाजिक तत्व।

तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची

मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद कुशेश्वरस्थान, तिलकेश्वर और बिरौल थाने से भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची। पुलिस की ओर से स्थिति को नियंत्रित की गई। हालांकि, अब भी गांव में तनाव की स्थिति बनी गई है। SSP जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि ‘स्थिति नियंत्रण में है। गांव मे भारी संख्या में फोर्स तैनात किया गया है।’

दो सप्ताह पहले भी हुई थी झड़प

बताया जा रहा कि गांव में 2 सप्ताह पहले होली के दिन भी दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी और लाठी-डंडे से मारपीट हुई थी। उस दिन कई लोग घायल हुए थे। पुलिस ने दोनों पक्षों की सहमति से पीआर बॉन्ड भरवा कर मामला शांत कराया था।

पंचायत के पूर्व मुखिया आलोक कुमार उर्फ विकास कुमार ने बताया कि होली के दिन मामूली बात पर समुदाय विशेष के लोगों ने होली खेल रहे युवकों को घायल कर दिया था। तब आपसी बातचीत से मामला सुलझा लिया गया था।

———————————–

ये भी पढ़ें

‘पहले कुरान के पन्ने फाड़े,अब हनुमान जी की मूर्ति तोड़ी’:मां बोली- बेटा मानसिक बीमार है, मंदिर के केयर टेकर ने कहा- किसी ने पत्थर पकड़ाया

समस्तीपुर में कर्पूरीग्राम पंचायत है। ये भारत रत्न और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर का गांव है। इस गांव से महज 500 मीटर दूर डढ़िया बेलार गांव में शुक्रवार की सुबह दो पक्षों में तनाव हो गया। पूरी खबर पढ़ें

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *