Germany Space Rocket Crash Video; Isar Aerospace | Europe Satellite | जर्मनी के स्पेस रॉके​​​​​​​ट क्रैश का VIDEO: लॉन्चिंग के 40 सेकेंड बाद ही गिरा; क्रैश के वक्त कोई पेलोड नहीं था

Actionpunjab
1 Min Read


5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
इस रॉकेट को नॉर्वे के आर्कटिक एन्डोया स्पेस पोर्ट लॉन्च किया गया था। - Dainik Bhaskar

इस रॉकेट को नॉर्वे के आर्कटिक एन्डोया स्पेस पोर्ट लॉन्च किया गया था।

जर्मनी की स्टार्टअप कंपनी बवेरियन इसार एयरोस्पेस का स्पेस रॉकेट उड़ान के 40 सेकेंड बाद ही क्रैश हो गया। रविवार को लॉन्च इस रॉकेट का मकसद यूरोप में सैटेलाइट लॉन्चिंग प्रोग्राम को आगे बढ़ाना था।

इस रॉकेट को नॉर्वे के आर्कटिक एन्डोया स्पेस पोर्ट लॉन्च किया गया था। यह रॉकेट एक मीट्रिक टन तक वजन वाले स्माल और मिडिल साइज सैटेलाइट के लिए डिजाइन किया गया है, हालांकि क्रैश के वक्त रॉकेट में कोई पेलोड नहीं था

कंपनी ने पिछले हफ्ते कहा था कि इस मिशन का मकसद कंपनी के आंतरिक रूप से विकसित लॉन्च व्हीकल का डेटा एकत्र करना है, जो इसके सभी सिस्टम का पहला इंटीग्रेटेड टेस्ट है।

पूरा वीडियो देखने के लिए ऊपर दी गई तस्वीर पर क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *