Saharanpur police encounter with cow smugglers up | सहारनपुर पुलिस की गोकशों से मुठभेड़: दोनों गोकशों के पैर में लगी गोली, एक फरार, पुलिस को देखते ही कर दी थी फायरिंग – Saharanpur News

Actionpunjab
2 Min Read



सहारनपुर में पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने दो गोकशों को अरेस्ट किया है, जबकि एक बदमाश भागने में कामयाब हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। दोनों शातिर गोकश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गय

.

थाना मिर्जापुर क्षेत्र में पुलिस टीम रात में आलमपुर के पास नदी के रास्ते पर पैदल गश्त कर रही थी। इसी दौरान तीन संदिग्ध बाइक सवार पुलिस टीम को नजर आए। पुलिस ने टॉर्च जलाकर रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे। इसी दौरान उनकी बाइक फिसल गई, जिसके बाद भी वे पुलिस पर गोली चलाते हुए पैदल भागने लगे।

पुलिस ने काउंटर फायरिंग की, जिसमें दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी और वे घायल होकर गिर पड़े। पुलिस ने दोनों को मौके पर ही दबोच लिया, जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भागने में सफल रहा। फरार अभियुक्त की तलाश में पुलिस कांबिंग कर रही है।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की पहचान सलमान और सलीम के नाम से हुई है। दोनों मिर्जापुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से 2 तमंचे (315 बोर), 5 जिंदा और 4 खोखा कारतूस, गोकशी के उपकरण (लकड़ी का गुटका, छुरी आदि) और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की है। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *