Meeting held under the chairmanship of Sonbhadra DM, discussion on tree plantation | सोनभद्र डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक, वृक्षारोपण पर चर्चा: नदी किनारे स्वच्छता और जंगल में आग से बचाने की बनी रणनीति – Sonbhadra News

Actionpunjab
1 Min Read


मनोज कुमार वर्मा | सोनभद्र4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सोनभद्र में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक। - Dainik Bhaskar

सोनभद्र में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक।

सोनभद्र में जिला गंगा समिति की बैठक जिलाधिकारी बी.एन. सिंह की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में नदी किनारे स्वच्छता अभियान और स्कूलों में जन जागरूकता कार्यक्रमों पर विशेष चर्चा हुई।

बैठक में घाट आधारित पर्यटन को बढ़ावा देने और मानसून में जल संरक्षण पर भी विचार-विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने पौधरोपण के लिए बीज से अधिक पौधे तैयार करने का निर्देश दिया।

जंगल में आग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए डीएफओ को व्यापक व्यवस्था करने को कहा गया। वन विभाग के अधिकारियों की रोस्टर के अनुसार ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने हरीतिमा ऐप पर वृक्षारोपण का शत-प्रतिशत जिओटैग करने को कहा। साथ ही वर्षा काल वृक्षारोपण 2024 के लिए पौधों की सुरक्षा और सिंचाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने 2023-24 और 2024-25 में किए गए वृक्षारोपण की जीवितता प्रतिशत रिपोर्ट मांगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *