फौजी भाई सोनू सिंह और राजेंद्र सिंह ने वीडियो जारी कर धरने की बात कही।
जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में तैनात दो फौजी भाई सोनू सिंह और राजेंद्र सिंह ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दोनों भाई बुढलाडा के एसडीएम ऑफिस के बाहर 1 अप्रैल को भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
.
फौजी भाइयों का कहना है कि उनके घर के पास एक सेलर (धान से चावल निकाले वाली मशीन) लगाया गया है। इससे निकलने वाला धुआं उनके घर में आ रहा है। रात में सेलर चलने से बच्चे सो नहीं पाते हैं। बच्चे सांस की बीमारी से जूझ रहे हैं। दोनों भाई ड्यूटी पर रहते हुए भी अपने परिवार की चिंता में रहते हैं।
पिछले डेढ़ साल से वे एसडीएम बुढलाड़ा, डीसी मानसा और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बठिंडा, पटियाला व चंडीगढ़ के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। दोनों भाइयों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर पंजाब के सभी संघर्षशील संगठनों से समर्थन की अपील की है।