Abohar Railway Police, Arrests Couple, Train Robbery Case | Fazilka News | फाजिल्का में चोरी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार: ट्रेन में यात्रियों से चुराए 8.88 लाख रुपए बरामद, मोबाइल के ईएमआई नंबर को ट्रैक कर पकड़े – Abohar News

Actionpunjab
2 Min Read



फाजिल्का में अबोहर जीआरपी पुलिस ने तीन महीने की जांच के बाद आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने चलती ट्रेन में यात्री से लाखों की चोरी करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

.

जानकारी के अनुसार घटना दिसंबर माह की है, जब दिनेश उवानी नाम के यात्री सराय रोहिला ट्रेन से रायसिंह नगर जा रहे थे। मलोट के पास उन्हें पता चला कि उनके बैग से सामान गायब है। चोरी हुए सामान में मोबाइल, डेढ़ लाख की नगदी, सोना और अन्य कीमती वस्तुएं शामिल थीं।

मोबाइल के ईएमआई नंबर को ट्रैक किया

पुलिस ने तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से चोरी गए मोबाइल के ईएमआई नंबर को ट्रैक किया। जांच में मुक्तसर के गांव थादेंवाला के रहने वाले बलजिंदर सिंह और उसकी पत्नी अमनदीप कौर का नाम सामने आया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपियों से ये सामान बरामद

आरोपियों से लैपटॉप, आईफोन, सोने के ईयरिंग समेत कुल 8 लाख 88 हजार रुपए का सामान बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार बलजिंदर सिंह नशे का आदी है। हालांकि, दोनों आरोपियों का पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2) और 312(2) के तहत मामला दर्ज किया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *