Yogi government opened the treasury for Kashidwar-World City Expo | काशीद्वार-वर्ल्ड सिटी एक्सपो के लिए योगी सरकार ने खोला खजाना: किसानों को सर्किल रेट से चार गुना से अधिक मुआवजा देने की तैयारी – Varanasi News

Actionpunjab
3 Min Read



काशी द्वार प्रोजेक्ट में कुछ ऐसी बिल्डिंग बनाई जाएगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की बहुप्रतीक्षित काशी द्वार और वर्ल्ड सिटी एक्सपो योजना के लिए योगी सरकार ने अपना खजाना खोल दिया है। कम मुआवजा के चलते आई सैकड़ों आपत्तियों, विरोध प्रदर्शन की वजह से दो साल से योजना लटकी हुई है। योग

.

जानिए क्या है काशी द्वार योजना

पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक काशीद्वर योजना है। लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट बाबतपुर से महज तीन किलोमीटर दूर लखनऊ वाराणसी मार्ग पर 929 एकड़ भूमि में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हाईटेक सिटी के लिए वर्ष 2023 में मंजूरी मिली। 06 हजार 964 करोड़ 18 लाख के इस प्रोजेक्ट में 10 गांवों को शामिल किया गया।

आपत्तियों के चलते रुक गया था प्रोजेक्ट

आवास विकास प्राधिकरण ने वाराणसी जिला प्रशासन की मदद से भूमि अधिग्रहण की प्रकिया शुरू की तो कम मुआवजा मिलने से पांच सौ से अधिक आपत्ति किसानों ने आवास विकास परिषद में दाखिला के दी। लगातार विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने अधिग्रहण की प्रकिया रोक दी।

काशी द्वार योजना को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के चलते वर्ष 2024 में प्रोजेक्ट स्थगित कर दिया गया। प्रोजेक्ट से जुड़े 10 गांवों में जमीन की खरीद फरोख्त पर सरकार ने रोक लगा दी। दो साल से किसान अपनी जमीन किसी अन्य को नहीं बेच पा रहे। वाराणसी से सटे जौनपुर की सपा सांसद प्रिया सरोज ने लोकसभा में मुद्दा उठाया था कि कई किसान अपनी बेटियों की शादी करने के लिए जमीन बेचना चाहते हैं लेकिन सरकार की रोक के चलते वो ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। अब नए सिरे से प्रस्ताव तैयार हो रहा जिससे किसानों को उचित मुआवजा मिले।

इन गांवों में होना है अधिग्रहण

वाराणसी में हाईटेक आवासीय योजना काशी द्वार के लिए समोगरा के 71, कैथौली के 123, चकइन्दर के 112 नग, पिण्डारा के 417, बेलवां के 249, पिण्डराई के छह, पूरा रघुनाथपुर के 115 नग, बसौली के 152, बहुतरा के 203, जह्ूपुर के 124 सहित कुल 1572 नग खसरों की 374.427 हेक्टेयर यानी 929 एकड़ भूमि योजना में शामिल है। इसमें 45.41 9 हेक्टेयर भूमि ग्राम समाज की भी है।

वर्ल्ड सिटी एक्सपो प्रोजेक्ट को भी मिलेगी गति

काशी द्वार के साथ ही योगी सरकार ने वर्ल्ड सिटी एक्सपो के लिए भी सरकार ने अपने खजाने का मुंह खोल दिया है। वर्ल्ड सिटी एक्सपो प्रोजेक्ट के तहत हरहुआ में 478 एकड़ में प्रदेश की सबसे आधुनिक और व्यवस्थित टाउनशिप बनाने की तैयारी है। स्वच्छ आबोहवा और पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान रखने की योजना बनाई गई है। हाईवे और रिंग से जुड़ होने के कारण इसे यातायात की भी बेहतर सुविधा मिल सकती है। वर्ल्ड सिटी एक्सपो में मकान, कांप्लेक्स, स्कूल, होटल और अस्पताल के लिए प्लॉट आवंटित किए जाएंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *