शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह को श्रद्धांजलि देते लोग।
शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह की 21वीं पुण्य तिथि के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। शहीद रिपुदमन सिंह गर्वनमेंट पीजी कालेज सवाई माधोपुर में गुरुवार को शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
.
लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
इस अवसर पर शहीद के परिवार, शहरवासियों व कॉलेज के फैकल्टी मेंबर्स ने स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाए गए। कार्यक्रम के दौरान जिला अस्पताल के डॉक्टर अतुल जैन ने शहीद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विचार प्रकट करते हुए उनके बलिदान को याद किया। पुष्पांजलि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद को नमन किया। पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद 12वीं बिहार रेजीमेंट की ओर से शहीद को सलामी दी गई। इस अवसर पर डॉ. मनीष शर्मा पीडियाट्रिशन, डॉ. अतुल जैन, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए थे कैप्टन रिपुदमन सिंह
उल्लेखनीय है कि 3 अप्रैल, 2004 को, खुफिया एजेंसियों ने एलओसी के पार से घुसपैठ करने वाले भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशिष्ट और विश्वसनीय इनपुट दिए थे। जिस पर घुसपैठ रोकने के अभियान के दौरान कैप्टन रिपुदमन सिंह शहीद हो गए थे। अभियान के तहत आतंकवादी भागने में सफल नहीं हो सके और दुश्मन को काफी नुकसान हुआ था। कैप्टन रिपुदमन सिंह के सम्मान में 19 मई 2015 को सवाई माधोपुर के सरकारी कॉलेज का नाम बदलकर “शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह गर्वनमेंट पीजी कालेज” कर दिया गया।