हरियाणा के रेवाड़ी जिले के धारु हेड़ा क्षेत्र के गांव राजपुरा में चोरों ने एक किसान के खेत में लगे सोलर पैनल को निशाना बनाया है। चोर बुधवार रात को वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर क
.
घटना को अंजाम देकर फरार
जानकारी के अनुसार पीड़ित किसान मंगल सिंह ने थाना धारुहेड़ा में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनके राजपुरा आलमगीरपुर स्थित खेत में सोलर पैनल लगा हुआ था। चोर रात के अंधेरे में आए और पैनल से करीब 200 फीट तांबे की वायर चोरी कर ले गए।
केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
चोरों ने वायर निकालते समय सोलर पैनल को भी नुकसान पहुंचाया है। पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच शुरू कर दी गई है।