An innocent child died due to injection given by a Bengali doctor | बंगाली डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से मासूम की मौत: परिजनों ने किया हंगामा, संचालक फरार; स्वास्थ्य विभाग ने क्लीनिक किया सील – Sambhal News

Actionpunjab
2 Min Read


सनी गुप्ता, संभल3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
बंगाली डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से मासूम की मौत। - Dainik Bhaskar

बंगाली डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से मासूम की मौत।

शुक्रवार को संभल की कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के कस्बा बबराला में एक अवैध क्लिनिक में इलाज के दौरान 2 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मस्जिद के पास स्थित बंगाली डॉक्टर कुमार विश्वास के क्लिनिक में यह घटना हुई।

गांव हीरापुर गुन्नौर निवासी अनिल शुक्रवार सुबह अपनी दो साल की बेटी राखी को दवा दिलाने क्लिनिक लाया था। झोलाछाप डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद बच्ची की हालत बिगड़ गई। कुछ ही देर में उसने अपनी मां नीतू की गोद में दम तोड़ दिया।

वहीं मृत बेटी को गोद में लेकर मां डॉक्टर को देखते रही और डॉक्टर सामने तो देख रहा था। लेकिन अपनी आंखें चुरा रहा था।

घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे। कोतवाल अखिलेश प्रधान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।

स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. विराश यादव ने क्लिनिक को सील कर दिया। उन्होंने बताया कि गुन्नौर क्षेत्र में अवैध क्लिनिकों के खिलाफ अभियान चल रहा है। पिछले 3-4 महीनों में 5 झोलाछाप डॉक्टर जेल भेजे जा चुके हैं।

मृत बच्ची के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अस्पताल को सील करते हुए रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना के बाद आसपास के अन्य अवैध क्लिनिक संचालक अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *