Baran Hot Air Balloon Show Tragedy; Employee Death | Foundation Day | राजस्थान में हॉट-एयर-बैलून शो, 80 फीट से गिरा युवक, मौत: हवा का प्रेशर बढ़ने से टूटी रस्सी; स्कूली बच्चे इसमें सैर करने वाले थे – Baran News

Actionpunjab
2 Min Read


बारां जिले के स्थापना दिवस कार्यक्रम में हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हॉट एयर बैलून शो के दौरान अचानक बैलून में तेजी से हवा भर गई।

.

इस दौरान रस्सी पकड़े खड़ा युवक करीब 80 फीट तक लटकते हुए चला गया। रस्सी के टूटने से वो जमीन पर आ गिरा। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हादसा गुरुवार सुबह बारा खेल संकुल मैदान पर हुआ।

पहले राउंड में विधायक ने भी भरी थी उड़ान

बारां कोतवाली के सीआई योगेश चौहान ने बताया कि हादसे से पहले हॉट एयर बैलून दो राउंड कर चुका था। इसमें एक राउंड में स्थानीय विधायक राधेश्याम बैरवा ने भी अपने साथियों के साथ बैलून में उड़ान भरी थी।

बैलून ऑपरेटर कंपनी के कर्मचारी तीसरे राउंड से पहले उसका ट्रायल कर रहे थे। इस राउंड में स्कूली बच्चे जाने वाले थे। ट्रायल के दौरान ही अचानक हवा का प्रेशर बढ़ गया और कंपनी कर्मचारी वासुदेव खत्री रस्सी से लटकता हुआ ऊपर चला गया।

हॉट एयर बैलून का उद्घाटन स्थानीय विधायक राधेश्याम बैरवा (सफेद शर्ट में) ने पहली राइड लेकर किया था।

हॉट एयर बैलून का उद्घाटन स्थानीय विधायक राधेश्याम बैरवा (सफेद शर्ट में) ने पहली राइड लेकर किया था।

हवा का दबाव पड़ने से टूटी रस्सी

बैलून के तेजी से हवा में जाने पर रस्सी पर दबाव पड़ा और झटके से रस्सी टूट गई। रस्सी टूटने से वासुदवे खत्री करीब 80 फीट की ऊंचाई से जमीन पर गिरकर घायल हो गया। कर्मचारी को आनन-फानन में शहर के निजी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

बैलून ऑपरेटर पर आरोप है कि उसने लापरवाही की और सुरक्षा को लेकर भी कुछ खास इंतजाम नहीं किए।

बैलून ऑपरेटर पर आरोप है कि उसने लापरवाही की और सुरक्षा को लेकर भी कुछ खास इंतजाम नहीं किए।

जिला प्रशासन ने कार्यक्रम किए रद्द

इस घटना के बाद बारां जिला स्थापना के कार्यक्रमों के कैंसिल कर दिया गया। वहीं, मामले में जिला कलेक्टर ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। घटना को लेकर एफआईआर भी कराई जाएगी। इस पूरे घटना में बैलून संचालक और उसके कर्मचारियों की ही गलती फिलहाल सामने आ रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *