Fazilka 14 Lakhs Duped Posing Fake CBI Officer News Update | फाजिल्का में फर्जी CBI अधिकारी बनकर 14 लाख ठगे: कॉल कर बोला- आपने महिलाओं को गलत मैसेज, बैंक की डिटेल भेजो – Fazilka News

Actionpunjab
1 Min Read



फाजिल्का में व्यक्ति के साथ 14 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी हुई है। घटना खिप्पावाली गांव की है। फाजिल्का के साइबर क्राइम थाना पुलिस द्वारा एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है l राजिंदर सिंह ने बताया गया कि 10 मार्च 2025 को किसी अनजान मोबाइल नंबर से उ

.

कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया और कहा कि आपके मोबाइल नंबर से महिलाओं को गलत कॉल और मैसेज किया जा रहे हैं, जिसकी एक शिकायत दर्ज की गई है, जिसमें आपको गिरफ्तार किया जाना है l आपके खाते की जानकारी उन्हें चाहिए l

इसके बाद राजिंदर सिंह ने अपने बैंक की डिटेल दे दी गई और सारे पैसे पीड़ित के बैंक खाते से दूसरे बैंक के खाते में ट्रांसफर करवा लिए गए l उसने करीब 14 लाख रुपए ट्रांसफर किए l इसके बाद पड़ताल और मंजूरी डीए फाजिल्का उपरांत मुकदमा मिस्टर शेखावत और अन्य साथियों के खिलाफ दर्ज किया गया है और मामले में जांच की जा रही है l

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *