अमरोहा4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

डीएम निधि गुप्ता।
अमरोहा जिले की जोया ब्लॉक की ग्राम पंचायत पलौला में एक नया मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान गुले आयशा, जो क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन की सास हैं, ने अपना राशन कार्ड स्वेच्छा से सरेंडर कर दिया है।
इस मामले की शुरुआत तब हुई जब ग्राम प्रधान के राशन कार्ड और राशन लेने की शिकायत मिली। जिला अधिकारी ने इसकी जांच के आदेश दिए थे। मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार मिश्रा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

खंड विकास अधिकारी जोया ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया था। इस समिति में एडीओ पंचायत जोया, ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण और बोरिंग टेक्नीशियन शामिल थे। समिति राशन कार्ड के रिकॉर्ड की जांच कर रही थी। जांच शुरू होने से पहले ही ग्राम प्रधान ने अपना राशन कार्ड सरेंडर कर दिया। जिला अधिकारी निधि गुप्ता ने स्पष्ट किया कि अब इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।

अधिकारियों के अनुसार, राशन कार्डों का नियमित सत्यापन किया जाता है। जो लोग अपात्र पाए जाते हैं, उनके कार्ड रद्द कर दिए जाते हैं। योजना में प्रावधान है कि कोई व्यक्ति स्वेच्छा से भी अपना राशन कार्ड सरेंडर कर सकता है।