A celebration of women’s creativity on canvas at Hawa Mahal | हवामहल में कैनवास पर दिखा महिला सृजनशीलता का उत्सव: ‘वुमन आर्ट ऑरा’ पेंटिंग प्रदर्शनी में 55 कलाकारों ने डिस्प्ले की कलाकृतियां, डॉ. शैलजा जैन ने किया उद्घाटन – Jaipur News

Actionpunjab
2 Min Read


हवामहल स्मारक में महिला कलाकारों की प्रतिभा और रचनात्मकता को समर्पित वार्षिक आयोजन ‘वुमन आर्ट ऑरा’ के सातवें संस्करण की शुरुआत हुई।

हवामहल स्मारक में महिला कलाकारों की प्रतिभा और रचनात्मकता को समर्पित वार्षिक आयोजन ‘वुमन आर्ट ऑरा’ के सातवें संस्करण की शुरुआत हुई। विनिता आर्ट्स जयपुर की ओर से पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के सहयोग से आयोजित इस कला प्रदर्शनी में देशभर की महिला कलाका

.

प्रदर्शनी का उद्घाटन डॉ. शैलजा जैन की ओर से किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कलाकार नीलम नियाजी एवं हवामहल की अधीक्षक सरोजनी चंचलानी भी विशेष रूप से मौजूद रहीं।

प्रदर्शनी का उद्घाटन डॉ. शैलजा जैन की ओर से किया गया।

प्रदर्शनी का उद्घाटन डॉ. शैलजा जैन की ओर से किया गया।

इस आयोजन में 55 महिला कलाकारों की बनाई गई करीब 60 कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं, जिनमें विविध विषयों और तकनीकों पर आधारित चित्र शामिल हैं। ये पेंटिंग्स महिला दृष्टिकोण, सांस्कृतिक विविधता, प्रकृति, सामाजिक भावनाओं और आत्म-प्रेरणा जैसे विषयों को जीवंत रूप से प्रस्तुत करती हैं।

इस अवसर पर वरिष्ठ कलाकार नीलम नियाजी एवं हवामहल की अधीक्षक सरोजनी चंचलानी भी विशेष रूप से मौजूद रहीं।

इस अवसर पर वरिष्ठ कलाकार नीलम नियाजी एवं हवामहल की अधीक्षक सरोजनी चंचलानी भी विशेष रूप से मौजूद रहीं।

इस बार की प्रदर्शनी की खास बात लाईव पेंटिंग प्रतियोगिता रही, जिसमें 30 महिला कलाकारों ने ऐतिहासिक हवामहल परिसर में बैठकर सजीव चित्रांकन किया। आयोजक विनीता ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य न केवल कला को जनता तक लाना है, बल्कि कलाकारों को एक प्रेरक और ऐतिहासिक परिवेश में सृजन की स्वतंत्रता देना भी है।

इस बार की प्रदर्शनी की खास बात लाईव पेंटिंग प्रतियोगिता रही, जिसमें 30 महिला कलाकारों ने ऐतिहासिक हवामहल परिसर में बैठकर सजीव चित्रांकन किया।

इस बार की प्रदर्शनी की खास बात लाईव पेंटिंग प्रतियोगिता रही, जिसमें 30 महिला कलाकारों ने ऐतिहासिक हवामहल परिसर में बैठकर सजीव चित्रांकन किया।

उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षों से आयोजित किया जा रहा ‘वुमन आर्ट ऑरा’ अब महिला कलाकारों के लिए एक प्रतिष्ठित मंच बन चुका है, जो न केवल स्थानीय बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहा है। यह आयोजन महिला सशक्तिकरण, कला के प्रचार-प्रसार और सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक प्रयास है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *