Punjab Police Operation Satark ; DGP Gaurav Yadav On the Streets Mid Night Checking | Amritsar Jalandhar Ludhiana | ऑपरेशन सतर्क के तहत रात पंजाब की सड़कों पर डीजीपी: अमृतसर-जालंधर में नाकाबंदियों व थानों की चैकिंग; बोले- किसी को बख्शा नहीं जाएगा – Amritsar News

Actionpunjab
4 Min Read


अमृतसर में नाके पर लोगों से बातचीत करते हुए डीजीपी गौरव यादव व साथ हैं पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर।

पंजाब में नशे के खिलाफ जारी मुहिम के तहत शुक्रवार रात “ऑपरेशन सतर्क” चलाया। जिसकी चैकिंग के लिए डीजीपी गौरव यादव खुद रात सड़कों पर उतरे। इस दौरान उन्होंने जालंधर और अमृतसर में आधी रात को खुद पुलिस द्वारा की जा रही नाकाबंदी की अचानक जांच की। वहीं, लुधि

.

डीजीपी गौरव यादव ने अमृतसर के गोल्डन गेट, रेलवे स्टेशन और छेहर्टा थाना क्षेत्र के बाहर लगाए गए नाकों का निरीक्षण किया और मौके पर ही पुलिस अधिकारियों और जवानों से बातचीत की। उन्होंने खुद चेकिंग की और तैनात पुलिसकर्मियों का हौंसला बढ़ाया।

जालंधर में डीजीपी यादव ने पिम्स अस्पताल के पास नाके और थाना 7 में जाकर चैकिंग की। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों व नाके पर मौजूद लोगों से भी मुलाकात की। लोगों से बातचीत करते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि पंजाब को जल्द ही नशा मुक्त किया जाएगा।

अमृतसर पहुंचे डीजीपी गौरव यादव ने छेहर्टा थाने की चैकिंग भी की।

अमृतसर पहुंचे डीजीपी गौरव यादव ने छेहर्टा थाने की चैकिंग भी की।

त्योहारों के मद्देनज़र ऑपरेशन सतर्क शुरू

पत्रकारों से बातचीत में DGP गौरव यादव ने बताया कि त्योहारों के मौसम में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए “ऑपरेशन सतर्क” चलाया जा रहा है। इसके तहत वे स्वयं नाकों पर जाकर चेकिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते एक महीने में पंजाब पुलिस ने कई बड़ी कामयाबियां हासिल की हैं। कई नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और बड़े गिरोहों का पर्दाफाश हुआ है।

ड्रोन और बॉर्डर मॉनिटरिंग सिस्टम से कसा शिकंजा

डीजीपी ने बताया कि ड्रोन के जरिये हो रही नशे की तस्करी को रोकने के लिए एंटी-ड्रोन सिस्टम की शुरुआत की गई है, जो काफी असरदार साबित हो रहा है। साथ ही, बॉर्डर क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने के लिए लगभग 2100 कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे नशा तस्करों पर पूरी तरह शिकंजा कसा जा सके।

रेलवे स्टेशन के बाहर स्पेशल नाकाबंदी पर चैकिंग करते हुए ADGP (यातायात) एएस राय, पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा और सीनियर अधिकारी।

रेलवे स्टेशन के बाहर स्पेशल नाकाबंदी पर चैकिंग करते हुए ADGP (यातायात) एएस राय, पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा और सीनियर अधिकारी।

जनता से सहयोग की अपील

गौरव यादव ने पंजाब के नागरिकों से भी अपील की कि वे इस लड़ाई में पुलिस का साथ दें ताकि राज्य को नशे से पूरी तरह मुक्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस अकेले यह जंग नहीं जीत सकती, जनता का सहयोग बेहद जरूरी है।

डीजीपी ने स्पष्ट किया कि चाहे कोई भी हो, अगर नशा तस्करी में लिप्त पाया गया, वह पुलिस विभाग का कर्मचारी हो, तो भी उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने एक हाल ही में पकड़े गए हेरोइन के मामले का जिक्र करते हुए कहा कि पुलिस तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।

सरहदी गांवों में भी दौरा

नाकों की जांच के बाद डीजीपी गौरव यादव ने सरहदी इलाकों का भी दौरा किया, जहां चेकिंग अभियान चल रहा है। उन्होंने वहां की तैयारियों का जायज़ा लिया और पुलिस अधिकारियों तथा जवानों की हौसलाफ़जाई की।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *