SP MLA raised questions on road construction | सड़क निर्माण पर सपा विधायक ने उठाए सवाल: जेई पर ठेकेदार से मिलीभगत का आरोप, एक्सईएन ने शुरू कराई जांच – Badaun News

Actionpunjab
2 Min Read


बदायूं1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सपा विधायक ब्रजेश यादव ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। - Dainik Bhaskar

सपा विधायक ब्रजेश यादव ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं।

बदायूं के सहसवान विधानसभा क्षेत्र में एक सड़क निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सपा विधायक ब्रजेश यादव ने सड़क निर्माण में गुणवत्ता में कमी का आरोप लगाया है।

विधायक ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से शिकायत की है कि सहसवान-नाधा-इस्लामनगर रोड के निर्माण में गड़बड़ी की जा रही है। 19 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर सीसी रोड का काम चल रहा है। विधायक का आरोप है कि नाधा में ठेकेदार ने बिना बेसकोट के ही सीसी रोड बना दी है। यह मानकों के विपरीत है।

उन्होंने जेई पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक के मुताबिक, क्षेत्र के अवर अभियंता ठेकेदार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। विधायक ने दावा किया है कि उनके पास इन आरोपों के पर्याप्त सबूत हैं।

जांच कमेटी का गठन मामले की गंभीरता को देखते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता देवपाल सिंह ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में सहायक अभियंता रवि कुमार यादव, पुष्पेंद्र कुमार और अवर अभियंता रामगोपाल गौतम शामिल हैं।

विधानसभा में मुद्दा उठाने की चेतावनी विधायक ने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो वह इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे। उन्होंने कहा कि यह आम जनता की सुविधा का मामला है और इस पर तत्काल कार्रवाई जरूरी है। फिलहाल यह मामला राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *