महिला को गंभीर हालत में किया गया जयपुर रेफर।
भरतपुर के मथुरा गेट थाना इलाके में एक बेटे ने अपनी मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। बेटे ने मां के दोनों पैर, हाथ और गर्दन पर धारदार कुल्हाड़ी से वार किए। जिसके बाद छोटा बेटा अपनी को लेकर प्राइवेट अस्पताल पहुंचा। जहां से महिला को जयपुर रेफर कर दिया। घ
.
सीओ पंकज यादव ने बताया कि मथुरा गेट थाना इलाके के ठाकुर मोहल्ले से एक सूचना मिली थी की एक लड़का जिसका नाम सन्नी है। उसने अपनी मां रूप कुंवर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया है। मौके पर पहुंचकर देखा तो, प्रथम दृष्टया घटना सही पाई गई है। पूरे घर में खून बिखरा हुआ है।
महिला को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। घटना के कारणों का कुछ पता नहीं लग पाया है। यह घटना करीब 8 बजकर 30 मिनट के आसपास की बताई जा रही है।