चोर गैंग के एक और शातिर सदस्य को गिरफ्तार, चोरी की 6 बाइक बरामद।
शहर की विज्ञान नगर थाना पुलिस ने चोर गैंग के एक और शातिर सदस्य को गिरफ्तार किया है। जिसकी निशानदेही पर चोरी की 6 बाइक बरामद की है। आरोपी हरि प्रकाश मीणा उर्फ़ गोलू मीणा (22) हिंगोनिया, कनवास हाल निवासी शिवपुरी धाम के पास सूरसागर थाना उद्योग नगर क्षेत्
.
विज्ञान नगर थाना सीआई मुकेश मीणा ने बताया 6 अप्रैल को पुलिस की टीम ने नाकाबंदी के दौरान बिना नंबरी बाइक पर घूमते हुए तीन युवकों को पकड़ा था। उनके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई थी। जिस पर सोनू मीणा (21) निवासी जावरा,थाना सारोला तहसील खानपुर जिला झालावाड़, मनीष मीणा (18) निवासी भूमरी थाना सारोला कला हाल गणेश मंदिर के पास सूर्य नगर, उद्योग नगर थाना कोटा व कौशल मीणा (20) निवासी सारोला कला थाना क्षेत्र को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में तीनों आरोपियों के पास से चोरी की 14 बाइक बरामद की थी, जो बदमाशों ने शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र से चोरी की थी। चोर गैंग का सदस्य हरि प्रकाश मीणा फरार चल रहा था। जिस टीम ने हरिप्रकाश को पकड़ा है उसकी निशानदेही पर चोरी की 6 बाइक बरामद की है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।